बिलासपुर

फूड इंस्पेक्टर बनने तैयारी के साथ आये युवा, पुराने अधिनियम से सवाल पूछने पर जतायी आपत्ति….


(दिलीप जगवानी) : बिलासपुर – सरकारी नौकरी के तलबगार युवाओं ने रविवार को फूड इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में भाग लिया। उत्साहजनक 84 फीसदी उपस्थिति के साथ विभिन्न केंद्रों में परीक्षा हुई। बहुत से उम्मीदवारों ने संशोधन के बाद भी पुराने अधिनियम से सवाल पूछने पर आपत्ति उठाई।

Advertisement

परीक्षा हॉल से बाहर आये उम्मीदवारों ने बातचीत में नौकरी परीक्षा की तैयारी और चुनौतियों की बात की। इसमें खास बात यह रही की युवाओं ने बताया खाद्य विभाग में अभी जिस अधिनियम का पालन किया रहा है वह 1992 में संशोधित किया गया था। जबकि प्रश्न पत्र में 1986 के पुराने अधिनियम से संबंधित सवाल पूछे गये है। जो कि सरासर गलत है इस पर युवा उम्मीदवारों ने आपत्ति जतायी है।

Advertisement
Advertisement

फ़ूड इंस्पेक्टर ही नही लड़कियां सभी तरह का जॉब कर सकती है यह कांफिडेंस भी चर्चा में दिखा। इसके अलावा परीक्षा के विषय मे युवा उम्मीदवारों ने अपना अनुभव बताया। कहा बाजार में सभी तरह की परीक्षा का मटेरियल मिल जाता है। शहर के अलावा दूसरे जिले से उम्मीदवार सेन्टर आबंटित होने पर परीक्षा देने आए थे।

Advertisement

राज्य भर में रविवार को फ़ूड इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का आयोजन व्यवसायिक परीक्षा मंडल ने किया। व्यापम के स्थानीय समन्वय केंद्र ने परीक्षा संचालन के लिए के लिए यहां पंजीकृत 40 हजार 5 सौ 35 उम्मीदवारों के लिए 121 स्कूल कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाया था। जबकि 33979 उपस्थित हुए। इस तरह 84 फीसदी ने उत्साह के साथ फ़ूड इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा दी।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button