बिलासपुर

19 नवम्बर को निशुल्क मधुमेह जांच शिविर आईएमए भवन में.…

Advertisement

(इरशाद अली संपादक लोकस्वर टीवी) : बिलासपुर / इंडियन मेडिकल एसोसिएशन बिलासपुर के द्वारा 19 नवम्बर को एक विशाल निशुल्क मधुमेह जाँच एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया है। खून में शुगर की मात्रा के अनियंत्रित हो जाने की बीमारी को मधुमेह कहते है।भारत सम्पूर्ण विश्व में मधुमेह से ग्रसित होने वाले मरीज़ों का गढ़ बनता जा रहा है।

Advertisement
Advertisement


diabetic एक ऐसी बीमारी है जो शरीर के सभी अंगो में जैसे हृदय, नस किडनी आँखों में गम्भीर वार करता है और अनियंत्रित ब्लड शुगर असमय मृत्यु का कारण भी बन सकता है।
समाज में लगभग 10 प्रतिशत व्यक्ति मधुमेह से ग्रसित है। और इन मधुमेह के मरीज़ों में विभिन्न कॉम्प्लिकेशन जैसे ब्रेन स्ट्रोक , हृदयघात , गैंग्रीन ,आँखो की नस में रक्त स्राव , किडनी फैल्यूर , जैसी गम्भीर समस्या आने की ज़्यादा सम्भावना होती है।

Advertisement


लेकिन यदि मधुमेह का उचित नियंत्रण किया जाए और समय समय पे चिकित्सक की सलाह ले ली जाए तो इन गम्भीर दुष्परिणामों से बचा जा सकता है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा 14 नवम्बर को सम्पूर्ण विश्व में मधुमेह के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से यह दिवस मनाया जाता है।

Advertisement


बिलासपुर आई एम ए के द्वार 19 नवम्बर को आई एम ए हॉल सी एम डी चौक स्थित आई एम ए भवन में जनजागरुगता अभियान, शुगर जाँच , रेटिना जाँच, नसों की जाँच एवं उचित भोजन सलाह हेतु शिविर का आयोजन किया गया है।इस शिविर में प्रेस क्लब , रोटरी क्लब ,लायन्स क्लब एवं मेडिकल रेप्रेज़ेंटेटिव एसोसिएशन के सदस्यों का विशेष सहयोग मिल रहा है


इस निशुल्क शिविर में ….1. ब्लड शुगर जाँच 2. ब्लड प्रेशर जाँच 3. लिवर की fibroscan machin द्वारा जाँच 4. आँखो के रेटिना की Fundus फ़ोटोग्राफ़ी जाँच 5. पेरीफ़ेरल नर्व सेन्सिटिविटी टेस्ट और 6. आहार परामर्श की सुविधा रहेगी।

यह जानकारी बिलासपुर आई एम ए के वर्तमान अध्यक्ष डॉक्टर संदीप तिवारी ने दी। उन्होंने सभी सेअपील की है कि इस शिविर का ज़्यादा से ज़्यादा लाभ लेवे, और मधुमेह पर विजय पाएँ।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button