अम्बिकापुर

बाइक की ठोकर से युवक की मौत, बाइक सवार फरार, दुर्घटना के आरोपी नहीं पकड़ पाती है पुलिस…..

Advertisement

(मुन्ना पाण्डेय) : लखनपुर- (सरगुजा) – थाना क्षेत्र ग्राम कुंवरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में शिव मंदिर के समीप डिस्कवर बाइक सीजी 14 Mr 0408 की ठोकर से एक युवक की मौत हो गई थी । पुलिस सूत्रों के मुताबिक जूगेश्वर विश्वकर्मा पिता सोभराय विश्वकर्मा ( 40 वर्ष सा0 ग्राम अंधला निवासी) किसी कार्य से लखनपुर आया हुआ था और वापस घर की ओर लौट रहा था। तभी पीछे की ओर से डिस्कवर बाइक के अज्ञात चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए मृतक को जबरदस्त ठोकर मारकर मौके से फरार हो गया। घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिए लाया गया‌। जहां इलाज के दौरान गंभीर चोट होने की वजह से जूगेश्वर की मौत हो गई। पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी है।

Advertisement
Advertisement

वहीं इस घटना से पहले भी 29 अक्टूबर को थाना क्षेत्र के ग्राम कटिन्दा पुल के पास पीकप वाहन क्रमांक सीजी 15 डीजे9044 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़के शंकर दास आ0 देवधन दास साकिन ग्राम लहपटरा को बेरहमी से रौंदते हुए निकल गया। पुलिस दोनों मामले में मोटरसाइकिल एव पीकप वाहन को जप्त तो कर लिया परन्तु दोनों वाहनों के फरार चालक पुलिस पकड़ से बाहर है। सड़क हादसे में हुये दो लोगों के मौत की चर्चा सरेआम होने लगी है। वहीं दोनों फरार चालको के नहीं पकड़े जाने से पुलिस के कार्यप्रणाली पर भी सवाल सुलगने लगा है ।

Advertisement

पुलिस का कहना है कि दोनों दुर्घटना कारित वाहनों के चालकों की पतासाजी की जा रही है। जबकि मोटरसाइकिल दुर्घटना मामले में 4 दिन बीत जाने के बाद भी लखनपुर पुलिस मोटरसाइकिल चालक को नहीं पकड़ पाई है। तथा पूर्व के मामले में पीकप चालक को नहीं पकड़ पाई है। बाइक एवं पीकप वाहन दोनों पुलिस के कब्जे में है । फरार चालक का पता ठिकाना खुद जप्त किये वाहन बता रहे हैं। बाद इसके आरोपी चालक खुलेवादी में बेखौफ विचरण कर रहे हैं।थाना स्टाप का कहना है बाइक एवं पीकप चालक का अभी तक पता नहीं चल पाया है पुलिस पता तलाश करने जुटी हैं|

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button