बिलासपुर

गुरु नानक देव जी के पावन प्रकाश उत्सव पर्व की तैयारियां शुरू, रोज सुबह निकल रही है प्रभात फेरी….

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर सिक्खों के प्रथम गुरु,जगत गुरु श्री गुरुनानक देव जी महाराज के 553 वे पावन प्रकाश उत्सव की खुशी में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की सरपरस्ती में एवं पंज प्यारे साहिबान की अगुवाई में नगर कीर्तन आज 6 नवम्बर को निकाला जावेगा , नगर कीर्तन गुरुद्वारा दयालबंद से शाम 4 बजे निकलकर गांधी चौक,जूना बिलासपुर, कोतवाली चौक,गोलबाजार, सदरबाजार,करोना चौक, सिम्स चौक होते हुए गुरुद्वारा गोंडपारा रात्रि 8 बजे पहुंचेगा, नगर कीर्तन में समाज के बच्चों द्वारा गतका का शौर्य प्रदर्शन किया जावेगा,इसके पूर्व 30 अक्टूबर् से 5 नवम्बर तक प्रातः प्रभात फेरी निकाली गई। जिसमें साध संगत ने बड़ी संख्या में भाग लिया। आगामी 8 दिसम्बर को सिक्ख समाज द्वारा बड़ी श्रद्धा एवं उल्लास के साथ गुरुद्वारा गोंडपारा एवं गुरुनानक जयंती मनाई जावेगी।

Advertisement
Advertisement


जिसकी तैयारियों के लिये गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी दयालबंद, गोंडपारा,27 खोली,सिरगिट्टी , यदुनन्दननगर के अलावा पंजाबी युवा समिति,पंजाबी सेवा समिति,खालसा सेवा समिति,सुखमनी सर्कल, स्त्री सत्संग, गुरमत ज्ञान सोसाइटी,आदर्श पंजाबी महिला संस्था,पंथ प्रचार समिति,छत्तीसगढ़ यूथ विंग,अकाल पूरब की फौज सहित सभी समितियां जुटी हुई हैँ।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button