गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही

पेंड्रा जनपद में पदस्थ फर्जीवाड़ा करने वाले लेखापाल के खिलाफ युवा कांग्रेस ने खोला मोर्चा, पँचायत मंत्री समेत जिले के अधिकारियों से की गई शिकायत…

Advertisement

(सुहैल आलम) : गौरेला पेंड्रा मरवाही :- जनपद पंचायत पेंड्रा के मनरेगा शाखा में पदस्थ लेखापाल अजय कुर्रे द्वारा शासन प्रशासन को अंधेरे में रख अपने फर्जी नियुक्ति से अब तक कई महीनों से वेतन आहरण करता आ रहा है युवा कांग्रेस नेता अमन शर्मा के द्वारा आरटीआई लगाने से पूरा काला कच्चा चिट्ठा खुलने लगा मामले को एक एक कर बारीकी से छानबीन करने पर पता चला कि एक तरफ पेंड्रा जनपद में अवकाश लेने व त्यागपत्र देने संबंधित दस्तावेज के साथ मुंगेली जिले के पथरिया जनपद पंचायत में नियुक्त पदभार ग्रहण दस्तावेज मिले परंतु वहां से भी त्यागपत्र देकर वापस पेंड्रा जनपद मे अभी मनरेगा शाखा में लेखापाल के पद पर कार्यरत है क्योंकि त्यागपत्र देने के साथ पेंड्रा जनपद में नवीनतम वैकेंसी नहीं निकाला गया और ना ही कोई पोस्टिंग भर्ती प्रक्रिया की गई से प्रतीत होता है कि जनपद के उच्च अधिकारियों ही मिलीभगत है क्षेत्र के रोजगार सहायकों से भी लेखापाल अजय कुर्रे द्वारा जबरन कागजात में त्रुटि का उन्हें प्रताड़ित करने के साथ पैसे उगाही करता है रोजगार सहायक अपने छोटा पद समझ बर्खास्तगी कार्यवाही के डर से कोई शिकायत अब तक नहीं की,वही वेंडरों को बिल पास कराने के नाम पर भी उगाही करते आ रहा है जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस अमन शर्मा के पास शिकायत मामले संज्ञान आने पर मामले की गंभीरता को लेकर सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 के तहत विस्तृत जानकारी लेकर संबंधित विभाग मंत्रालय, पंचायत जिला कलेक्टर, एसपी कार्यालय, जिला पंचायत, सभी जगह साक्ष्य प्रमाण के साथ शिकायत की गई है आगे भी कुछ एक और दस्तावेज संलग्न कर एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत करने की बात कही और ऐसे धोखेबाज भ्रष्टाचार कर्मचारी को पद से पृथक कराने के लिए हर स्तर पर यथासंभव लड़ाई लड़ने की बात कहीं।

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button