गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही

खेत की मेढ़ पर घटिया सामग्री से हो रहा पुलिया निर्माण….

Advertisement


(सुहैल आलम) : गौरेला पेंड्रा मरवाही – पूरा मामला जनपद पंचायत पेंड्रा के कोडगार ग्राम पंचायत का है जहां पर 14 – 15 वे वित्त की राशि का दुरुपयोग किये जाने का मामला सामने आया है जहां पर बैगा मोहल्ला से कनईबहरा जाने वाले पगडण्डी खेत मे 6 लाख रूपयों की लागत से पुलिया निर्माणकार्य कराया गया।

Advertisement
Advertisement

जिसमे नियम कानून गुणवत्ता सब कुछ ताक पर रखते खेत के मेढ़ में पुलिया के निर्माण कार्य करा दिया इतना ही नही इस पुलिया निर्माणकार्य में जो सामग्री गिट्टी क्रेशर मेटल उपयोग किया जाना था उसे उपयोग न करते हुए हेड ब्रॉकिंग बड़े बोल्डर का उपयोग करते हुए पुलिया निर्माण करा दिया गया वही दूसरा मामला पुलिया निर्माण कोडगार मुख्यमार्ग से डोंगरीपारा पहुच मार्ग का है।

Advertisement

यहां तो ग्राम पंचायत के द्वारा बिना बेस की मजबूती के ही पत्थरो के चट्टानों के ऊपर 6 लाख की लागत से पुलिया निर्माणकार्य कराया जा रहा है हैरान करने वाली बात यह है कि दोनों ही मामलो में कोई भी तकनीकी सहायक मौके पर जाकर निर्माणकार्यो की जांच परख नही किया वही जब हमने मामले में ग्राम पंचायत कोडगार के सरपंच दिलराज सिंह पैकरा से बात की तो उन्होंने पुलिया निर्माणकार्य में हेड ब्रोकिंग पत्थरो का इस्तेमाल किये जाने की बात स्वीकार की पर जगह को लेकर पूर्व सरपंच के द्वारा जगह चयन की बात कही।

Advertisement

वही घटिया निर्माणकार्य और घटिया निर्माणकार्य सामग्री पुलिया निर्माणकार्य में उपयोग किये जाने और शासकीय राशि का दुरुपयोग किये जाने को लेकर स्थानीय लोगो मे भी जमकर नाराजगी है जो आने वाले दिनों में दोषी जवाबदार अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्यवाही को लेकर उच्चाधिकारियों से शिकायत करने को कहा गया है, फिलहाल जवाबदार मामले में कोई भी प्रतिक्रिया देने से साफ इंकार कर दिया।।।तो मामले में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने शासकीय राशि का दुरुपयोग किये जाने का आरोप लगाते हुए सभी निर्माणकार्यो की टीम बनाकर जांच करवाने की बात कही है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button