गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही

डायल 112 में हुआ प्रसव जच्चा बच्चा सुरक्षित, जीवनदायनी बनी डायल 112 सेवा…..

Advertisement

Advertisement
Advertisement

(सुहैल आलम) : गौरेला पेंड्रा मरवाही – एक बार फिर शासन की 112 आपातकालीन सेवा गौरेला के दूरस्थ गांव परसवानी में रहने वाली सोनम राठौर के लिए वरदान साबित हुई है। दरअसल आज सोनम राठौर गर्भवती थी और उसका 9 वॉ माह चल रहा था आज अचानक प्रसव पीड़ा बढ़ जाने पर तत्काल परिजनों ने सोनम को अस्पताल ले जाने के लिए इधर उधर संपर्क किया, पर दूरस्थ ग्रामीण इलाके में रहने के कारण परिजनों के पास व्यवस्था नही हो पा रही थी, इधर प्रसूता का प्रसव पीड़ा भी बढ़ते जा रहा था, जिसके बाद परिजन और गांव की मितानिन ने मौके की नजाकत को समझते हुए तत्काल 112 आपातकालीन सेवा में संपर्क किया जिसके बाद 112 कन्ट्रोल रूम से थाना गौरेला क्षेत्र के 112 को कमान दिया गया और बतलाया गया कि गौरेला थाना क्षेत्र के परसवानी गांव में सोनम राठौर को प्रसव पीड़ा उठा है और उन्हें तत्काल अस्पताल लाया जाए।

Advertisement

कन्ट्रोल रूम से कमान मिलते ही 112 स्टॉप निकल पड़ा गौरेला ब्लॉक के परसवानी गांव के लिए और प्रसूता सोनम राठौर,गांव की मितानिन और प्रसूता के परिजनों को लेकर जिला अस्पताल लाने के लिए निकले ही थे उसी दौरान प्रसूता को असहनीय पीड़ा शुरू हो गई जिसके बाद वक्त की नजाकत को देखते हुए परिजनों और मितानिन संध्या ने बिना देरी किये 112 की गाड़ी में ही सोनम का सुरक्षित प्रसव कराया।सोनम ने 112 में ही एक बच्चे को जन्म दिया है ।जिसके बाद 112 स्टॉप माँ और बेटे को लेकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जहां पर प्रसूता और नवजात पूरी तरह स्वास्थ्य है।।।।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button