राजनांदगांव

आम जनता से तटस्थ रहकर संवेदनशीलता से कार्य करे, पटवारी समीक्षा बैठक में दिए कड़े निर्देश

Advertisement


(उदय मिश्रा) : राजनांदगांव – पटवारियों एवं राजस्व निरीक्षकों की मासिक समीक्षा बैठक आज पटवारी प्रशिक्षण शाला के सभाकक्ष में लेते हुए एसडीएम अरुण वर्मा एवं तहसीलदार प्रफुल्ल कुमार गुप्ता ने कहा की सभी मैदानी अधिकारी कर्मचारी आम जनता की समस्याओं को गंभीरता से संवेदनशील होकर सुने, समझे, और नियमों के अधीन रहकर उचित निराकरण करें। समाधान करे। उनके लेवल पर निराकरण संभव न हो तो उचित मार्गदर्शन देवे। आम जनता के तटस्थ रहकर कार्यों का निपटारा करे।

Advertisement
Advertisement


समीक्षा बैठक में भुइयां कार्यक्रम के तहत संचालित विभिन्न राजस्व कार्यों की प्रत्येक पटवारियों राजस्व निरीक्षकों की समीक्षा की। भू राजस्व संहिता में अभी हाल ही में हुए नामांतरण, अभिलेख,शुद्धता आदि धाराओं में हुए संशोधनों की जानकारी देते हुए ऑनलाइन नामांतरण में आदेश पारित होने के बाद रिकॉर्ड दुरुस्ती हेतु लंबित प्रकरणों के निराकरण के किए आज महाभियान भी चलाया गया। इस महाभियान में 165 प्रकरणों में रिकॉर्ड दुरुस्ती की कार्यवाही कर आम जनता के राजस्व समस्या का निराकरण किया गया।

Advertisement


शहरी क्षेत्रों में लंबित नक्शा शुद्धिकरण एवं बटांकन के मामलों के त्वरित निराकरण के भी निर्देश दिए गए। पटवारियों राजस्व निरीक्षकों को सख्त निर्देश दिए गए की पटवारी और राजस्व निरीक्षक मौके पर जाकर मूल नक्शा से मिलान कर नाप करे। पटवारी नक्शा बटांकन के लिए राजस्व निरीक्षक को प्रस्तावित करे जिस पर राजस्व निरीक्षक पटवारी के नक्शा बटांकन के प्रस्ताव पर त्वरित कार्यवाही कर निराकरण की कार्यवाही करे। नक्शा बटांकन के किए भी चरण बद्ध तरीके से अभियान चलाकर पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।

Advertisement


तहसीलदार प्रफुल्ल कुमार गुप्ता ने समीक्षा के दौरान बताया की चालू राजस्व वर्ष में विवादित नामांतरण के 1581 प्रकरणों के विरुद्ध 1345 प्रकरण का निराकरण कर लिया गया है। जिसमे माह मई में 214 प्रकरणों का निराकरण किया गया है। विवादित बटवारा के 621 प्रकरणों में से 437 प्रकरणों का निराकरण चालू राजस्व वर्ष में किया गया है जिसमे से माह मई में 90 प्रकरणों का निराकरण शामिल है। वैसे ही सीमांकन के 993 प्रकरणों में से 861 प्रकरणों का निराकरण कर लिया गया है जिसमे माह मई के महीने में रिकॉर्ड 213 प्रकरणों का निराकरण किया गया। इसी प्रकार से ऑनलाइन नामंतरण के अब तक राजनांदगांव तहसील में 15415 प्रकरणों का निराकरण किया जा चुका है।


बैठक में लंबित विवादित नामांतरण के 236, बटवारा के 184, सीमांकन 132 प्रकरण का भी द्रुत गति से सुनवाई कर निराकरण करने के निर्देश एसडीएम द्वारा दिए गए।
बैठक में एसडीएम अरुण वर्मा एवं तहसीलदार प्रफुल्ल कुमार गुप्ता ने सख्त लहजे में पटवारी और राजस्व निरीक्षकों को हिदायत दी की वे किसी भी प्रकार के शासकीय कार्यों के एवज में राशि लेनदेन न करे। नियमित हल्के के दौरे पर जाए। अपने निर्धारित मुख्यालय में पटवारी का नाम, मोबाइल नंबर, कार्यालय में बैठने का निर्धारित दिन आदि का बोर्ड लगाने कहा गया। आम जनता को सहज,सुलभ रूप से उपलब्ध हो,ताकि आम जनता का कार्य आसानी से हो।


कृषि कार्य समय आ रहा है। अतः राजस्व रिकार्ड का अद्यातीकरण की कार्यवाही शीघ्र करे। साथ ही सभी शाला में जाकर शिविर लगाकर छात्रों को जाती, निवास,आदि प्रमाणपत्र बनाने में आवश्यक सहयोग प्रदान करने निर्देशित किया गया।
बैठक में एसडीएम प्रफुल्ल कुमार गुप्ता, नायब तहसीलदार कुलदीप ठाकुर, वर्षा तिवारी,चितेश देवांगन, सभी राजस्व निरीक्षक, हल्का पटवारी, भुइयां ऑपरेटर तीजेंद्र साहू उपस्थित थे।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button