देश

पंजाब के मोगा में सोनू सूद पर क्यों हुई कार्रवाई..?

(शशि कोन्हेर) : मोगा : पंजाब की 117 सदस्यों वाली विधान सभा के लिए आज हुई वोटिंग के दौरान लॉकडाउन के दौरान चर्चा में आए फिल्म अभिनेता सोनू सूद पर हुई कार्रवाई की जमकर चर्चा हो रही है. सोनू सूद की बहन मालविका कांग्रेस की टिकट पर मोगा से चुनाव लड़ रही हैं. अभिनेता सोनू सूद अपनी बहन के लिए चुनाव प्रचार करने के लिए पंजाब आए हुए हैं. इस बीच वोटिंग के दौरान आज सोनू सूद एक पोलिंग बूथ पर जाने की कोशिश कर रहे थे. तभी उनकी गाड़ी को जब्त कर लिया गया.

मोगा जिले के पीआरओ प्रभदीप सिंह ने बताया कि सोनू सूद एक पोलिंग बूथ पर घुसने की कोशिश कर रहे थे. इस दौरान उनकी कार को जब्त कर घर भेज दिया गया. घर से बाहर निकलने पर कार्रवाई होगी . बताया जा रहा है कि सोनू सूद को इसलिए रोका गया है कि वो वोटर नहीं हैं और वो बूथ में जा रहे थे.  वहीं इस संबंध में सोनू सूद ने कहा कि हम निष्पक्ष चुनाव चाहते हैं. हमें विभिन्न बूथों पर विपक्ष, खासकर अकाली दल के लोगों द्वारा धमकी भरे कॉल के बारे में पता चला. कुछ बूथों पर पैसे बांटे जा रहे हैं. इसलिए यह हमारा कर्तव्य है कि हम जांच करें और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करें. इसलिए हम बाहर गए थे. 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button