देश
पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय प्रणव मुखर्जी की बेटी ने क्या किया ऐलान..?

(शशि कोन्हेर) : पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने एकाएक राजनीति छोड़ने का ऐलान कर सबको चौंका दिया है। उन्होंने कहा कि अब वे सामाजिक और आर्ट कल्चर से जुड़े कामों को आगे बढ़ाएंगी। शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा कि मैं राजनीति छोड़ रही हूं। लेकिन कांग्रेस की प्राथमिक सदस्य बनी रहूंगी। शर्मिष्ठा मुखर्जी ने अपने फैसले का ऐलान ट्विटर पर एक यूजर के ट्वीट के जवाब में किया। जिसमें उन्हें एक अच्छा राजनेता बताया गया था। यहां यह बताना लाजमी है कि शर्मिष्ठा मुखर्जी के भाई अभिजीत मुखर्जी ने थोड़े समय पहले ही कांग्रेस का हाथ छोड़ टीएमसी का दामन थाम लिया था। उनके पार्टी छोड़ने के बाद शर्मिष्ठा को लेकर भी अटकलें लगाई जा रही थीं। लेकिन अब उन्होंने एकाएक राजनीति छोड़ने का ऐलान कर सबको चौंका दिया है।