देश

देखें VIDEO बिहार में रेत माफिया का नंगा नाच… महिला अधिकारी को, घसीट घसीट कर पीटा

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : राजधानी पटना से सटे बिहटा के परेव में कोईलवर पुल पर अवैध बालू कारोबारियों के खिलाफ छापेमारी करने गई खनन विभाग की टीम पर सोमवार की दोपहर बालू माफियाओं ने हमला कर दिया। करीब 100 लोगों ने खनन अधिकारी और पुलिसकर्मियों पर पथराव के साथ ही लाठी डंडे से वार किया। बेखौफ आरोपितों ने खनन विभाग के अफसरों को घसीट कर पीटा। पुलिसकर्मियों को भी दौड़ा-दौड़ा कर मारा गया।

Advertisement
Advertisement

इस घटना में ज़िला खनन विकास पदाधिकारी कुमार गौरव सहित दो महिला ख़नन निरीक्षक सैयद फरहीन और आम्या कुमारी बुरी तरह घायल हो गईं। तीनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आधे घंटे तक मौके पर अफरातफरी का माहौल बना रहा। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की। एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि इस मामले में 44 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, अलग-अलग तीन मुकदमे दर्ज किए गए हैं। अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

Advertisement

जानकारी के अनुसार जिला खनन पदाधिकारी कुमार गौरव व खनन निरीक्षक सैयद फरहीन और आम्या कुमारी बालू कारोबारियों पर कार्रवाई के लिए सोमवार की दोपहर करीब 2.45  बजे कोईलवर पुल पर पहुंचे थे। उनके साथ पुलिस के छह जवान भी मौजूद थे।

Advertisement

खनन विभाग की टीम ने अवैध बालू से लदे ट्रकों का चालान काटना शुरू कर दिया। कार्रवाई की खबर मिलते ही बालू माफिया सकते में आ गए। बाद में अचानक से परेव से करीब 100 लोग मौके पर पहुंचे और खनन अधिकारियों और पुलिस कर्मियों पर हमला बोल दिया।

संख्या बल कम होने से अधिकारी और पुलिसकर्मी हमलावार भीड़ के सामने बेबस हो गए। उधर बालू माफिया और उनके लोगों ने पत्थर व लाठी डंडे से कर्मियों को पीटना शुरू कर दिया। खनन विभाग के अधिकारियों पर पथराव कर दिया। बालू माफियाओं ने महिला खनन पदाधिकारी को घसीट-घसीट कर पीटा और पत्थर से मारकर लहूलुहान कर दिया। वही बालू माफिया और उनके गुर्गों ने अन्य खनन अधिकारी एवं पुलिस बल के जवानों को भी दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। उनके वाहन भी क्षतिग्रस्त कर दिए।

स्कार्पियो में मिला वाकी टॉकी
हमले की घटना के बाद पटना एवं भोजपुर के प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया। आधे घंटे बाद पटना पश्चिमी के सिटी एसपी, दानापुर व पालीगंज के एएसपी, एसडीएम सहित भारी संख्या में बिहटा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक हमलावार फरार हो चुके थे।

पुलिस ने घटनास्थल से एक काले रंग की स्कॉर्पियो भी जप्त की है। उसमें एक वाकी टॉकी सेट भी मिला है। यह कार गुंजन कुमार नाम के बालू माफिया की बताई जा रही है। पुलिस ने गुंजन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। उधर ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने निर्दोष लोगों को फंसा रही है, जबकि वे घटना स्थल पर गए ही नहीं थे।

44 गिरफ्तार, 50 वाहन जप्त
घटना के बाद पुलिस ने छापेमारी कर 44 आरोपितों को गिरफ्तार करने के साथ ही अवैध खनन में लगे 50 वाहनों को जप्त कर लिया। अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए देर रात तक कार्रवाई जारी थी। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव बना हुआ है। पुलिस की टीम क्षेत्र में गस्ती कर रहीं है।

डीएम डा. चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पर तुरंत अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, दानापुर को घटनास्थल पर भेजा गया। पत्थरबाजी करने वालों के विरूद्ध सघन छापामारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस घटना की जांच जारी है। इसमें जिनकी भी संलिप्तता रहेगी उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। चाहे वह किसी भी विभाग के हों।

पासिंग गिरोह ने चेकिंग प्वाइंट फूंकी थी
मालूम हो कि तीन दिन पूर्व में पासिंग गिरोह के सदस्यों के द्वारा परेव स्थित खनन विभाग द्धारा अवैध बालू वाहन पर निगरानी के लिये बनाया गया चेकिंग पॉइंट के झोपड़ी में अवैध बालू माफिया के ट्रक पासिंग गैंग ने आग लगा दी थी। जिसके बाद पुलिस ने एक पासिंग गिरोह के सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया था।

एक स्कार्पियो भी जप्त की गई थी। बताया जाता है कि प्रसासन की मिलीभगत से प्रतिदिन सैकड़ो अवैध बालू लदे ओवरलोड ट्रक पुलिस की मिलीभगत से पासिंग गिरोह द्वारा शहर के बीचोबीच से गुजरता है। लेकिन यदाकदा कार्रवाई के नाम पर उगाही की जाती है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button