देश

नए कश्मीर के युवाओं की नई जीवनशैली, रेड कारपेट पर कैटवाक का दिखा जुनून, महिलाओं को भी जल्द मिल सकता है मौका

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : अनुच्छेद 370 निरस्त होने के बाद हर दिन जम्मू कश्मीर में विकास के नए आयाम स्थापित हो रहे हैं। खासकर कश्मीर सचमुच नया कश्मीर बनकर कर उभरा है। कश्मीर में शांति स्थापित होते ही यहां के युवाओं की जीवनशैली मेें भी बदलाव साफ झलक रहा है। अभी हाल में श्रीनगर में हुए मेगा फैशन शो हो या आतंकियों के गढ़ पुलवामा और शोपियां में मल्टीप्लेक्स खुलने पर युवाओं में खुशी की लहर हो, ये युवाओं के बदली मानसिकता की ही बानगी है। रेड कारपेट पर कैटवाक का युवा और युवतियों के उत्साह को देखते हुए त्रिमकराज एंटरटेनमेंट कंपनी ने पर्सोना मिसेज इंडिया प्रतियोगिता भी जम्मू कश्मीर में करवाने पर विचार कर रही है।

Advertisement
Advertisement

श्रीनगर में गत दिनों घाटी में मल्टीप्लेक्स खुलने और मेगा फैशन शो आयोजित होने से यहांं के युवा वर्गों में खासा उत्साह देखने को मिला। फैशन की दुनिया में करिअर बनाने की चाह रखने वाले शाहिद और इमरान ने कहा कि यदि घाटी में ऐसे अवसर मिलते रहे तो काफी प्रतिभा सामने आएगी। काफी युवक और युवतियां हैं जो मुंबई पहुंच कर फैशन की दुनिया में संघर्ष नहीं कर सकते, उनके लिए यहां मौका मिले तो अच्छा रेस्पांस मिलेगा। बदले कश्मीर में अब त्रिमकराज एंटरटेनमेंट कंपनी जम्मू कश्मीर में भी पर्सोना मिसेज इंडिया प्रतियोगिता करवा सकती है। इससे रेड कारपेट पर फैशन में प्रतिभा दिखाने का मौका विवाहित व तलाकशुदा महिलाओं व पुरुषों को भी मिल सकेगा।

Advertisement

त्रिमकराज एंटरटेनमेंट के डायरेक्टर्स प्रियंका बनर्जी, बबीता सिंह वर्मा और करण सिंह प्रिंस ने कहा कि 2018 में पहले शेक (Sheque) मिसेज इंडिया से शुरुआत की थी। दो साल बाद इसका नाम पर्सोना मिसेज इंडिया रख दिया। इस साल पांचवें सीजन की दो विजेता रहीं। पहली हेमा निरंजन और स्निग्धा मुखर्जी। दोनों अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत को इस साल रिप्रेजेंट करने जा रही हैं। हेमा निरंजन दिसंबर में मिसेज यूनिवर्स में साउथ कोरिया जाकर इंडिया को रिप्रेजेंट करने जा रही हैं। डायरेक्टर ने कहा कि जम्मू कश्मीर की महिलाओं की प्रतिभा को भी मौका देने पर विचार किया जा रहा है।

Advertisement

पर्सोना मिसेज इंडिया का सबसे पहला सीजन जयपुर में हुआ था, उसके बाद चार साल से मुंबई में होता आ रहा है। पहले सीजन की विनर डा. ऋचा थीं, जबकि दूसरे की विनर सरीना पानी, तीसरे सीजन की ईशा शर्मा और चौथे की डा. श्रद्धा बोरकर वानखेड़े विजेता थीं। पर्सोना मिसेज इंडिया भारतीय महिलाओं की प्रतिभा को पहचानने और उनका सम्मान करने के लिए मशहूर सौंदर्य प्रतियोगिता है। इसमें विवाहित, तलाकशुदा, विधवा और सिंगल मदर की कैटगरी भी है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button