राजनांदगांव

जन चौपाल में वार्डवासियों की उमडी भीड़, जन चौपाल के चौथे दिन वार्ड नं. 11, 12 व 13 से 267 आवेदन प्राप्त

Advertisement

(उदय मिश्रा) : राजनांदगांव – नगर निगम तुहर द्वार के तहत आम नागरिकों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने एवं उनकी समस्याओं का वार्डो में ही निराकरण करने नगर निगम द्वारा 1 जून से 16 जून तक वार्डो में जन चौपाल लगाया जा रहा है। जन चौपाल में वार्डवासियों की भीड उमड रही है और उनके द्वारा अपनी समस्या से संबंधित आवेदन दिया जा रहा है। प्राप्त आवेदनों पर कार्यवाही की जा रही है। 4 जून को वार्ड नं. 11, 12 व 13 के लिये 9ः30 बजे से 11ः30 बजे तक बापू प्राथमिक शाला में आयोजित जन चौपाल में महापौर हेमा सुदेश देशमुख सहित निगम अध्यक्ष हरिनारायण पप्पू धकेता, निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, महापौर परिषद के प्रभारी सदस्यगण जिला योजना समिति के सदस्य व वार्ड नं. 12 के पार्षद सिद्धार्थ डोंगरे एवं वरिष्ठ सभापति व वार्ड नं. 13 के पार्षद समद खान, पार्षद प्रतिनिधि सचिन टुरहाटे उपस्थित होकर वार्डवासियों की समस्या सुन समास्याओं से संबंधी आवेदन प्राप्त किये।

Advertisement
Advertisement


जन चौपाल में महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने कहा कि जिस प्रकार मुख्यमंत्री द्वारा हर जिले में जाकर नागरिकों की समस्या का निराकरण कर रहे है। उसी तर्ज पर नगर निगम द्वारा जन चौपाल के माध्यम से वार्डों में जाकर वार्डवासियों से रूबरू हो उनकी समस्या का समाधान करने जन चौपाल लगाया जा रहा है। इसी कडी में आज 4 जून को वार्ड नं. 11,12 व 13ं के लिये बापू प्राथमिक शाला में आयोजित जन चौपाल में वार्डवासियों से रूबरू होकर वार्डवासियों की मांगे एवं उनकी समस्या सुनी गयी व राशन कार्ड, निराश्रित पेंशन, जन्म-मृत्यु, विवाह, जाति प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री आवास के प्रकरणों के अलावा साफ-सफाई, विद्युत, पानी की समस्या एवं भवन अनुज्ञा के प्रकरणों आवेदन लिये गये एवं निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। उन्होंन बताया कि स्टेशन पारा गली नं. 03 के विद्युत पोल में लाईट बंद की शिकायत पर लाईट तुरंत रिपेरिंग किया गया।
निगम आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि जन चौपाल में तीन दिन में 8 वार्ड में 397 आवेदन प्राप्त हुये और आज चौथे दिन 4 जून को बापू प्राथमिक शाला स्टेशन पारा में प्रातः 9ः30 से 11ः30 बजे तक वार्ड नं. 11, 12 व 13 के लिये आयोजित जन चौपाल में राशन कार्ड के 13, निराश्रित पेंशन के 4, प्रधानमंत्री आवास के 28, जन्म मृत्यु के 1, प्रकरणों के अलावा साफ-सफाई के 5, विद्युत के 11, जल के 10 एवं नजूल संबंधी 164 आवेदन एवं अन्य 06 आवेदन प्राप्त हुये। इसके अलावा निर्माण कार्य संबंधी 25 आवदेन इस प्रकार कुल 267 आवेदन प्राप्त हुये। जिसका निराकरण संबंधित विभाग को 02 दिवस के भीतर करने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि लाईट बंद की शिकायत का त्वरित निराकरण किया गया। इसके अलावा जन चौपाल में वार्ड में मेडिकल मोबाईल यूनिट द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जन चौपाल में वार्डवासी बड़ी संख्या में उपस्थित होकर आवेदन प्रस्तुत कर आयोजन को बेहतर बता रहे है।
महापौर हेमा देशमुख ने वार्ड नं. 4, 5 व 6 के नागरिकों से अपील करते हुये कहा कि 5 जून 2022 को चिखली स्कूल में प्रातः 9ः30 से 11ः30 बजे तक आयोजित जन चौपाल में उपस्थित होकर अपने प्रकरणों का वार्ड में ही समाधान करावे। उन्होंने कहा कि अन्य वार्डो में भी जन चौपाल लगाया जायेगा। राजस्व के प्रकरणो के निराकरण के लिये राजस्व तहसीलदार, पटवारी, आर.आई. सहित निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थिति थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button