गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही

ग्रामीणों को बीमार हालात में मिला सफेद भालू का शावक….

Advertisement

(उज्ज्वल तिवारी) : पेंड्रा। जिले के मरवाही वन मंडल के वन परिक्षेत्र पेण्ड्रा में आज तड़के एक सफेद भालू का शावक बीमार हालात में ग्रामीणों को मिला मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर वन अमला पहुचकर ग्रामीणो की मदद से सफेद भालू की देखरेख कर रहा है, तो मौके पर पहुचे पशु चिकित्सको के अनुसार भालू बिल्कुल स्वास्थ्य और और अपने परिवार से शायद बिछड़ जाने के कारण थोड़ा सुस्त नजर आ रहा है। वही वन कर्मचारी मौके पर है और भालू के हर हरकत पर नजर बनाए हुए है।

Advertisement
Advertisement

दरअसल मरवाही वन मंडल एवं जिला बियर लेंड के नाम से प्रदेश में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले है। जहां मरवाही वन मंडल के पेण्ड्रा वन परिक्षेत्र में आज तड़के मुख्यमार्ग से महोरा गाव पहुच मार्ग पर एक सफेद भालू के शावक पर ग्रामीणों की नजर पड़ी जिसके बाद ग्रामीणों ने भालू के शावक को देखा तो उन्हें वो अस्वस्थ और अचेत अवस्था मे लगा पहले तो ग्रामीणों ने काफी समय तक वन कर्मचारियो से संपर्क किया और उसके बाद जब देरी होने लगा तो ग्रामीण खुद सफेद भालू के बच्चे को प्लास्टिक के बर्तन में पानी पिलाया देखने मे भालू अस्वथ्य लग रहा था।

Advertisement

और ग्रामीणों के अनुसार उसे तत्काल मेडिकल की आवश्यकता थी जिसके बाद ग्रामीणों ने तत्काल 112 आपातकालीन सेवा को मामले की जानकारी दी और ग्रामीणो की सूचना पर 112 की टीम मौके पर पहुचकर वन अधिकारियों को दी सूचना पर वन विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुचकर भालू का रेस्क्यू किया गया था। और जिस सड़क के किनारे भालू मिला उस सड़क पर दोनो ओर से यातायात रोक कर भालू की निगरानी करते मामले की सूचना पर पशु चिकित्सको की टीम मौके पर पहुचकर भालू का स्वास्थ्य परीक्षण किया चिकित्सकों के अनुसार सफेद भालू का शावक स्वास्थ्य है और शायद परिजनों से बिछड़ गया है।

Advertisement

वहीं फिलहाल भालू काफी थक गया है जिसके लिए डॉक्टरो की सलाह पर भालू को शहद और कलिंदर खिलाने को कहा गया है। वही वन अधिकारियों के अनुसार भालू अपने परिजनों से बिछड़ गया है और जिसके चलते उन्होंने उस सड़क पर यातायात रोक कर भालू के बच्चे पर दूर से नजर बनाए हुए है। उसे उसके परिजनों से मिलाने का प्रयास कर रहे है और उस पर नजर बनाए हुए है। वहीं जानकारी के अनुसार पिछले दिनों एक वीडियो सामने आया था जिसमें एक काले रंग की मादा भालू अपने दो सफेद शावकों को पीठ में बैठकर जाते दिखाई दिया था हो ना हो वो इसी जोड़े का दूसरा भालू का बच्चा है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button