गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही

डॉ भंवर सिंह पोर्ते शासकीय महाविद्यालय पेंड्रा में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम…..

Advertisement

(उज्ज्वल तिवारी) : पेंड्रा । गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला में महाविद्यालयो में ग्रेडिंग को लेकर नेक की टीम दौरा कर रही है। जहां महाविद्यालयों के विषय में जानकारियां प्राप्त किया जा रहा है। इसी तरह गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के पेंड्रा में स्थित डॉक्टर भंवर सिंह पोर्ते शासकीय महाविद्यालय पेंड्रा में भी नेक की टीम ने दौरा किया। अलग-अलग राज्यों से आए इस नेक की टीम के सदस्यों तथा, टीम के चेयरमैन डॉक्टर अब्दुल कादिर एम के, नैक टीम के सदस्य डॉ प्रतिभा शर्मा, डॉक्टर श्रीधर शेट्टी के द्वारा महाविद्यालय का दौरा किया गया। नेक की टीम के द्वारा महाविद्यालय के भूतपूर्व, पूर्व छात्र एवं छात्रों के परिजनों के साथ बैठक की गई। नेक टीम ने बैठक में महाविद्यालय के विषय में एवं विभिन्न तरह की समस्याएं को लेकर जानकारी प्राप्त की गई है। साथ ही साथ किस तरह से महाविद्यालय को बेहतर से बेहतर बनाने का प्रयास किया जा सकता है, इस पर चर्चा की। वहीं नेक टीम ने कहा कि हम महाविद्यालय के विषय में जानकारी प्राप्त करने के लिए यहां आए हैं। जिससे कि महाविद्यालय को कैसे बेहतर से बेहतर बनाया जा सके। और महाविद्यालय में कैसे सुविधाओं का लाभ महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को मिल सके। इस मौके पर महाविद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जहां महाविद्यालय छात्र-छात्राओं के द्वारा छत्तीसगढ़ की परंपरा एवं लोक नृत्य के साथ ही भारत के नृत्य प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ श्रीमती रेखा रानी राजपूत, डॉ एलसी मनवानी, श्रीमती संध्या शर्मा, डॉक्टर एमपी रोहिणी, डॉक्टर ताम्रध्वज शुक्ला, डॉक्टर शरद देवांगन, डॉक्टर अतुल तिवारी, डॉ गौतम, डॉक्टर ओपी जंघेल, डॉ के के सिन्हा के साथ-साथ ही महाविद्यालय के पूर्व छात्र गणेश जायसवाल, जयदत्त तिवारी, इकबाल सिंह, पवन केसरवानी, उज्जवल तिवारी, संतोष साहू, आशीष केसरी, सत्तू महलवाला, आशुतोष तिवारी, कविता थदलानी सहित महाविद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं छात्र-छात्राएं एवं अन्य जन इस दौरान उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button