गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही

राज्य शासन महंगाई भत्ता की घोषणा जल्द करे : छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन

(सुहैल आलम) : गौरेला-पेंड्रा-मरवाही – प्रांतीय निकाय के आव्हान पर जीपीएम जिला द्वारा शुक्रवार 3 सितंबर 2021 को जिला मुख्यालय में 14 सूत्रीय मांगों को लेकर जबरदस्त प्रदर्शन किया गया एवं मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन देव सिंह डिप्टी कलेक्टर को जिला मुख्यालय में ज्ञापन सौंपा गया। कार्यकारी जिला संयोजक कमाल खान, महासचिव आकाश राय,नागेंद्र त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया है कि गौरेला, पेंड्रा, मरवाही, विकासखंड में अधिकांश शैक्षणिक संस्थाएं एवं कार्यालय बंद रहे एवं कर्मचारियों ने अवकाश लेकर आंदोलन को भरपूर समर्थन दिया है एवं आंदोलन को सफल बनाया है।

Advertisement

मिशन ग्राउंड के धरना स्थल पर काफी संख्या में कर्मचारियों की उपस्थिति रही। धरना स्थल पर कर्मचारियों को शिवशंकर तिवारी, एन एन तिवारी, जन-भान सिंह पैकरा,आकाश राय, माधव प्रसाद रौतेल, किशन राठौर, कमाल खान, नागेंद्र त्रिपाठी, प्रकाश रैदास, बसंता रोहणी, सचिन तिवारी, अवधराम राठौर, ममता चक्रवर्ती, कविता, मुकुंद मोगरे, प्रीतम कोशले, शर्मा जी, संतोष थवाईत ने संबोधित किया एवं आने वाले समय में अनिश्चितकालीन आंदोलन के लिए सभी कर्मचारियों को अभी से तैयार रहने को कहा गया।कर्मचारियों की सभा के बाद मिशन ग्राउंड से तहसील कार्यालय होते हुए कलेक्टर कार्यालय तक कर्मचारियों की रैली निकाली गई एवं महंगाई भत्ता देना होगा कि नारेबाजी की गई एवं मुख्यमंत्री के नाम डिप्टी कलेक्टर देव सिंह को ज्ञापन सौंपा गया।आर पी अहिरवार ने आभार प्रदर्शन किया।

Advertisement

इस धरना प्रदर्शन में प्रकाश नामदेव, एस पी सोनी, नंदा रेड्डी, जहीर अब्बास, दशरथ निर्मलकर, गायत्री चंद्रा, अनिल राय, गजेंद्र, दीपक तिवारी, इंद्रपाल चंद्रा, अशोक पवार, राजेश पैकरा, दिनेश अग्रवाल, नारायण पैकरा,जनार्दन मंडल, पुरूषोत्तम धृतलहरे, अरविंद मराबी एवं सैकड़ो कर्मचारी साथी उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button