बिलासपुर

VIDEO : विश्व हिंदू परिषद के आहवान पर बुधवारी, बृहस्पति बाजार और शनिचरी पड़ाव, तारबाहर चौक छोड़, पूरा शहर कंप्लीट बंद रहा-बंद के कारण बिलासपुर में “मंडे”को भी “संडे” जैसा सन्नाटा

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। बेमेतरा में भुनेश्वर साहू नाम के एक युवक की समुदाय विशेष के द्वारा की गई हत्या के खिलाफ आयोजित छत्तीसगढ़ बंद को बिलासपुर में पूर्ण समर्थन मिला। यहां आज सुबह से ही शहर के मुंगेली नाका चौक से तोरवा चौक तक मुख्य सड़क पर स्थित सभी छोटी-बड़ी दुकानें व्यावसायिक प्रतिष्ठान पूरी तरह बंद रहे।

Advertisement
Advertisement

इस बंद के कारण शहर में आज मंडे को भी संडे जैसा सन्नाटा रहा। सदर बाजार गोल बाजार, पुराना बस स्टैंड, तेलीपारा, सत्यम चौक, मगरपारा मुंगेली नाका चौक और जूना बिलासपुर तथा गांधी प्रतिमा चौक शिव टॉकीज चौक समेत अधिकांश स्थानों पर बंद शत-प्रतिशत सफल रहा। इस इलाके में स्थित सभी छोटी-बड़ी दुकानें आज सुबह से ही बंद रहीं। यदि यह कहा जाए कि शहर के लोगों ने बंद को स्वस्फूर्त समर्थन दिया तो कोई गलत नहीं होगा।

Advertisement

जिस तरह बंद को समर्थन मिला है उसे ऐसा लगता है कि बेमेतरा की घटना को लेकर सर्व हिंदू समाज में जबरदस्त आक्रोश है। शहर में केवल बुधवारी बाजार बृहस्पति बाजार शनिचरी पड़ाव और तारबाहर चौक मैं बंद का असर दिखाई नहीं दिया। शनिचरी पड़ाव में जहां भीतर की दुकानें बंद थी। वही बाहर वाल्मीकि और बिलासा चौक से मछली पसरा तक सभी दुकाने पूरी तरह खुली रहीं और व्यवसाय जारी था। इसी तरह बुधवारी में भी सुबह 9:30 बजे ही आधी से अधिक दुकानें खुल चुकी थी। यहां पूछने पर पता लगा कि बुधवारी बाजार व्यापारी संघ ने आज दुकानें बंद रखने का कोई आवाज नहीं किया है।

Advertisement

फिर कुछ व्यापारियों का कहना था कि यहां बुधवारी बाजार व्यापारी संघ को सभी व्यापारी नहीं मानते। इसलिए व्यापारी संघ के कहने के बाद भी आधी से अधिक दुकानें खुली रही। तार बहार में चौक से होटल रसोई भोजनालय और तार बाहर चौक से सिरगिट्टी जाने वाले रास्ते पर सभी दुकानें और होटल खुले रहे। बृहस्पति बाजार मैं भी बाजार की सभी दुकानें आज सुबह से ही खुली रही। बाजारों और तारबाहर चौक को छोड़कर शहर के सभी दुकानदारों और व्यवसाई संगठनों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद रखकर इस बंद को शत प्रतिशत समर्थन देकर बेमेतरा जिले के गांव में समुदाय के समुदाय विशेष के लोगों द्वारा हिंदू समाज के एक युवक की निर्ममता से की गई हत्या के खिलाफ अपना आक्रोश और प्रतिकार जाहिर किया है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button