देश

VIDEO : जरा देखिए… अपनी रूठी टीचर को कैसे मना रहा है क्यूट बच्चा, प्रयागराज का है नजारा

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : लखनऊ – सोशल मीडिया पर आए दिन कोई ना कोई दिलचस्प वीडियो वायरल होता रहता है। इन दिनों एक स्कूल के मासूम बच्चे और उसकी नाराज टीचर का वीडियो वायरल हो रहा है। जो लोगों का दिल जीत रहा है। वीडियो में छोटी क्लास बच्चा मैडम से अपनी शरारत के लिए माफी मांगता दिख रहा है। बार-बार माफी मांगने पर भी जब बच्चे की टीचर नहीं मानती हैं तो वह उन्हें दोनों गाल पर किस भी करता है।

Advertisement
Advertisement

छपरा जिला नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। कमेंट में यूजर्स ने टीचर की तारीफ कर लिखा- टीचर एक बेहतरीन इंसान हैं। ऐसे शिक्षकों का सम्मान होना चाहिए, जो मासूम बच्चों के साथ इतने प्यार से पेश आते हैं। दावा यह भी किया जा रहा है कि यह वीडियो बिहार के एक स्कूल का है जो सही नहीं है। यह वीडियो उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के एक स्कूल का है।

Advertisement

इंटरनेट मीडिया पर सवा मिनट का यह वीडियो प्रयागराज के सेठ आनंदराम जयपुरिया कालेज की शिक्षिका विशाखा त्रिपाठी और एलकेजी के छात्र अथर्व का है। इसमें शिक्षिका ने अपने विद्यार्थी की शरारतों पर नाराज होकर उससे बात करना बंद कर दिया।

Advertisement

इस पर छात्र ने उन्हें मनाने का जो जतन किया वह सभी के दिल को छूने वाला रहा। बच्चे ने निश्छल भाव से अपनी टीचर से कई बार आग्रह किया कि वह उससे बात करें। यह वीडियो इंस्टाग्राम पर 520 लाख बार देखा जा चुका है। 23 लाख लोगों ने इसे लाइक किया है।

एक मिनट 26 सेकेंड के इस वीडियो में शिक्षिका कह रही हैं कि उसकी शरारतों से वह नाराज हैं। वह यदि वादा करे कि आगे से कोई शरारत नहीं करेगा तो ही बात करेंगे। इस पर बच्चे ने हाथ पर हाथ रखकर वादा किया कि अब अच्छे से रहेगा। किसी तरह की शरारत नहीं करेगा। शिक्षिका ने उसे माफ करते हुए दुलार किया।

शिक्षिका विशाखा ने बताया कि उन्होंने श्रिया त्रिपाठी नाम से बने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर चार सितंबर को यह वीडियो शेयर किया था। वह अथर्व की क्लास टीचर हैं। उस दिन स्कूल में एक्टिविटी पीरियड चल रहा था। बच्चे की शरारतों पर नाराजगी जताई और ये मानमनौवल का वीडियो दूसरी शिक्षक ने बना लिया था। उन्हें नहीं अनुमान था कि यह इतना वायरल हो जाएगा। लोग इसे पसंद कर रहे, इससे बहुत खुश हूं। मैं सभी का आभार जताती हूं। इस बच्चे से भी मुझे बहुत लगाव है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button