देश

अलविदा की नमाज के बाद अतीक अहमद के नाम पर पटना में हुआ बवाल-जाने क्या हुआ वहां..?

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : माफिया से पॉलिटिशियन बने उत्तर प्रदेश के अतीक अहमद की हत्या की आग अब  बिहार में सुलगने लगी है। राजधानी पटना में शुक्रवार को अतीक के समर्थन में प्रदर्शन किया गया। पटना रेलवे जंक्शन के पास स्थित जामा मस्जिद के बाहर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अतीक और अशरफ के पक्ष में नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने अतीक और अशरफ को शहीद बताया वहीं योगी-मोदी मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। 15 अप्रैल की रात को प्रयागराज में मेडिकल जांच के दौरान तीन बदमाशों ने दोनों की गोली मारकर हत्या कर। मीडिया के कैमरों के सामने अरुण, सनी और लवलेश नामक युवकों ने दोनों पर अंधाधुंध फायरिंग कर खलबली मचा दी।

Advertisement
Advertisement

ईद के पहले बिहार में बड़ा विवाद हो गया है। विवाद की जड़ में उत्तर प्रदेश के कुख्यात माफिया  पॉलीटिशियन अतीक अहमद हत्याकांड है। शुक्रवार को  पटना जंक्शन के पास उस समय विचित्र स्थिति पैदा हो गई जब मुसलमान समुदाय के कुछ लोग अलविदा की नमाज के बाद सड़क पर उतर आए। स्टेशन स्थित जामा मस्जिद में नमाज पढ़ने के बाद ये लोग जुलूस की शक्ल में  सड़क पर प्रदर्शन करने लगे।  सभी अतीक अहमद के समर्थन में नारेबाजी करने लगे।  प्रदर्शनकारियों ने अतीक, अशरफ और अतीक बेटे असद को शहीद बताते हुए अतीक अहमद अमर रहे के नारे लगाए। इसके साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ भी नारेबाजी की गई।  प्रदर्शनकारियों ने योगी-मोदी मुर्दाबाद के नारे लगाए।

Advertisement

मीडिया पर भी लगाया आरोप

Advertisement

प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे रईस ग़ज़नवी नाम के शक्स ने कहा कि अतीक अहमद, अशरफ अहमद और असद अहमद को प्लान करके मारा गया।  योगी सरकार ने योजनाबद्ध तरीके से अतीक, उसके भाई अशरफ और बेटे असद की हत्या कराई। इसमें पुलिस और मीडिया का भी हाथ है। ग़ज़नवी ने कहा कि रोजा के दिन उन्हें अपराधियों के जरिए सरकार और पुलिस ने मरवा दिया। इसलिए पूरी दुनिया के मुसलमानों में अतीक अहमद को शहीद का दर्जा दिया गया है।

कोर्ट फांसी दे देती तो कबूल था

रईस  जिहादी अंदाज में सड़क पर चिल्लाने लगा। कट्टर तरीके से हुंकार भरते हुए  ग़ज़नवी ने कहा कि आज हमने दुआ किया है- या अल्लाह अतीक अहमद की शहादत को कबूल फरमा।  अतीक अहमद, अशरफ अहमद और असद अहमद की शहादत को कबूल फरमा।  उन तीनों को मरवाया गया है।

मीडियाकर्मियों की ओर से जब पूछा गया अतीक ने तो बड़े-बड़े अपराध किए हैं।  इसपर  ग़ज़नवी ने कहा कि गलत काम किया है उसे देखने के लिए कोर्ट है।  कोर्ट ने पुलिस को रिमांड दिया था।  दोनों की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी ली थी। अतीक अशरफ की हत्या के लिए कोर्ट भी जिम्मेदार है। कोर्ट अगर दोनों को फांसी की सजा भी सुना देती तो कोई गम नहीं होता  लेकिन, जिस ढंग से दोनों को मारा गया वह कबूल नहीं है।

क्या कहती है पुलिस

इधर पटना पुलिस अतीक अहमद हत्याकांड के बाद पटना में हुई नारेबाजी और प्रदर्शन मामले की जांच में जुट गई है। कोतवाली थाना अध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि पटना जंक्शन मस्जिद के पास लगभग 1:45 बजे नारेबाजी की गई। अलविदा की नमाज के बाद कुछ लोगों ने अतीक अहमद के समर्थन में नारे लगाए।  मामले में कार्रवाई की जा रही है। इसमें सभी कानूनी पहलुओं को देखा जा रहा है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button