बिलासपुर

आज कांग्रेसजनों ने रेलवे क्षेत्र के वार्डों में की,जन जागरण पदयात्रा, रविवार को चुचहियापारा फाटक पार के वार्डों में, होगी पदयात्रा

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर – शहर ज़िला कांग्रेस के निर्देश पर 20 नवम्बर को ब्लाक क्रमांक 04 के नेतृत्व में जनजागरण अभियान पदयात्रा निकाली गई ,जो रेलवे स्टेशन से प्रारम्भ होकर बुधवारी बाजार ,बापू नगर, एन ई कालोनी तितली चौक उर्दू स्कूल होते हुए इंदिरा गांधी चौक में सम्पन्न हुआ।

Advertisement
Advertisement


पदयात्रा के पश्चात दिल्ली बॉर्डर में किसानों के आंदोलन के दौरान लगभग 700 किसान शहीद हो गए थे ,प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर उन्हें कैंडल जलाकर श्राद्धाजंलि दी गई।

Advertisement


शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि स्वतन्त्रता के इतिहास में पहली सरकार है जिसे किसानों के दबाव में अपने ही बिल को वापस लेना पड़ा , नरेंद्र मोदी के 7 वर्षो में जितने भी फैसले लिए गए सभी के सभी अकल्याणकारी है ,जनता को परेशान करने वाले है ,नोटबन्दी ,जीएसटी,बैंको का संविलयन हो या प्राविटेशन हो , केंद्र सरकार की अदूरदर्शिता के कारण महंगाई आसमान को छू रही है,वर्ल्ड इंडेक्स में भारत भुखमरी में सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर चुका है।

Advertisement


विजय पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास नैतिक शक्ति की कमी है ,जो किसान आंदोलन में शहीद हो गए। उन्हें श्राद्धाजंलि देने की हिम्मत भी नही बचा है ,किसान आंदोलन से मोदी का पराभव प्रारम्भ हो चुका है।


पदयात्रा में शहर अध्यक्ष विजय पांडेय,पूर्व शहर अध्यक्ष नरेंद्र बोलर,समन्वय समिति के राकेश शर्मा,महेश दुबे,समीर अहमद ,ब्लाक अध्यक्ष मोती थारवानी, शहर प्रवक्ता ऋषि पांडेय,सुनील सिंह ,शेख असलम, आशा सिंह,ब्लाक अध्यक्ष विनोद साहू,अरविंद शुक्ला,एमआईसी सदस्य अजय यादव,अब्दुल इब्राहिम ,सैय्यद निहाल,साई भास्कर,सुजीत बेरिया,स्वर्णा शुक्ला,प्रियंका यादव,रामशंकर बघेल,शैलेन्द्र जायसवाल,सुबोध केसरी,अज़रा खान,अखिलेश गुप्ता,अखिलेश बाजपेयी,तरु तिवारी,रामदुलारे रजक,गणेश रजक,आदेश पांडेय,जितेंद्र पांडेय, अनुराधा राव,ममता हटकेश्वर, महिला कांग्रेस की जिला महामंत्री तरूणी सारथी,सावित्री सोनी,सरिता शर्मा, कश्यप, अन्नपूर्णा ध्रुव,शुभ लक्ष्मी सिंह,बद्री यादव,अजय काले ,जहूर अली,सैय्यद इमरान,भरत जुरयानी, शंकर यादव,शंकर कश्यप,राजकुमार यादव,पुनाराम कश्यप,संजय मिश्रा,विक्की आहूजा,रिंकू छाबड़ा,शेख वजीर,मुरली राव,जोहर सिंह,संजय सोनार,प्रवीण चौहान,बबलू बक्स, प्रकाश यादव,वुजन तांडी, साकेश मिश्रा,चंद्रहास केशरवानी,विक्की,सरजू समुद्रे,दुर्देशी धनकर,सोमनाथ तिवारी,जग्गा अवस्थी,आनंद,जावेद,नितेश शर्मा,पुष्पेंद्र गोंड, दीप सुंदर डे, संजय डॉन, मसीह
सहित बड़ी संख्या में कांग्रसजन शामिल हुए।


ब्लाक अध्यक्ष मोती थार वानी ने बताया कि 21 नवम्बर को दोपहर 2.30 बजे पदयात्रा चुचुहियापारा फाटक से रैहबर चौक,महामाया मंदिर,अन्नपूर्णा कालोनी,नयापारा ज्योति मेडिकल ,लोको कॉलोनी, होते हुए गजरा चौक में सम्पन्न होगी।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button