बिलासपुर

कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न, मोहर्रम पर्व सौहादपूर्ण माहौल में मनाने का लिया गया निर्णय



(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर – कलेक्टर श्री सौरभ कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारूल माथुर की मौजूदगी में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आज यहां मथन सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में 9 अगस्त को मोहर्रम पर्व सद्भावना एवं सौहादपूर्ण माहौल में मनाने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर पुलिस, नगर निगम, सिम्स, एसईसीएल, बिजली विभाग और आबकारी विभाग को जिम्मेदारी सौंपते हुए सजग रहने के निर्देश दिये गये।

Advertisement


कलेक्टर ने शहर की गौरवशाली परम्परा के अनुरूप सद्भावनापूर्वक पर्व मनाने की अपील की। शांति समिति के सदस्यों ने शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने का भरोसा दिलाया।

Advertisement
Advertisement


कलेक्टर ने कोविड टीकाकरण मुहिम की रफ्तार बढ़ाने समाज के प्रतिनिधियों से की अपील –
शांति समिति की बैठक के दौरान कलेक्टर श्री सौरभ कुमार ने समाज के विभिन्न प्रतिनिधियों एवं शांति समितियों के सदस्यों से कोविड टीकाकरण मुहिम की रफ्तार बढ़ाने में सहयोग की अपील की। कलेक्टर ने कहा कि कोविड 19 से बचाव का टीकाकरण ही सबसे अच्छा उपाय है। उन्होंने टीकाकरण के प्रचार-प्रसार के साथ-साथ अधिक से अधिक लोगों को इसके लिए प्रेरित करने कहा। कलेक्टर ने बूस्टर डोज के लिए भी लोगों को मोबिलाइज करने की बात इस दौरान कही। कलेक्टर ने आम एवं खास सभी लोगों को टीका लगवाकर समाज में एक सकरात्मक वातारण निर्मित करने की अपील की है। टीकाकरण के लिए यह बैठक यूनीसेफ एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित की गई।

Advertisement


बैठक में एडीएम श्री आर.ए. कुरूवंशी, एसडीएम श्री तुलाराम भारद्वाज, सिटी मजिस्ट्रेट एस.एस.दुबे, शांति समिति के सदस्य श्री हबीब मेमन, फिरोज कुरैशी सहित अन्य सदस्य एवं विभिन्न समाज के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button