महासमुंद

स्कूली बच्चों को जागरूक करने पुलिस अधीक्षक ने शुरू की “खाखी के रंग स्कूल बच्चो के संग” कार्यक्रम….

(प्रदीप भोई) : महासमुंद पुलिस द्वारा स्कूली बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए खाखी के रंग स्कूल के संग कार्यक्रम का आयोजन किया गया पुलिसिंग में अपनी अलग पहचान बना रहे महासमुंद पुलिस अधीक्षक ने जिस जिले का कार्यभार संभाला वहां कुछ अलग करने का जुनून लिए कुछ अलग कार्य करने का काम किया है महासमुंद पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल द्वारा जिला महासमुंद में पदभार ग्रहण करने के बाद जिलें में विश्वास, विकास, सुरक्षा को ध्येय मानकर पुलिसिंग कार्य करने की बात कही थी साथ ही स्कूल के बच्चों को सायबर जागरूकता, महिला अभिरक्षा हेतु अभिव्यक्ति एप्प एवं बच्चो की बौद्धिक विकाश के लिए मोटिवेशन स्पीच देने हेतु खाकी के रंग-स्कूल के संग का विशेष कार्यक्रम चलाये जाने की बात कही थी। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपनी कही गई बातो को अमल में लाया गया और दूसरे दिन से ही जिलें में खाकी के रंग-स्कूल के संग अभियान चालू कर स्कूली बालक-बालिकाओं को सायबर सुरक्षा, महिला अभिरक्षा, कानून आदि की जानकारी देने प्रारंभ किया गया। इस अभियान प्रथम चरण के तहत जिलें के सम्पूर्ण ब्लाकों के दूर दराज के ग्रामीण एवं शहरी स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित कर जानकारी दी जा रही है। पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान खाकी के रंग स्कूल के संग कार्यक्रम में बच्चों का कभी उत्साह देखा जा रहा है तथा शिक्षक-शिक्षिकाओं का भी काफी सहयोग प्राप्त हो रही है। इसी तारतम्य में मंगलवार को टाउन हाॅल महासमुंद में खाखी के रंग स्कूल के संग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमंे कन्या शाला, आदर्श स्कूल, माॅ गायत्री स्कूल के बालक-बालिका उपस्थित थे और खाखी के रंग स्कूल के संग के बैनर तले फैंसी ड्रेस, पोस्टर, ड्रामा, नृत्य प्रतियोगिता आयोजित किया गया गया।

Advertisement


यह विशेष कार्यक्रम में बच्चों के मार्गदर्शन हेतु पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल भा.पु.से, बी.राजकुमार सामाजिक कार्यकर्ता, डाॅ0 गरिमा सतपती, श्रीमती बी शैलजा सामाजिक कार्यकर्ता, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती चंद्रसेन मेडम, श्रीमती सरिता तिवारी उपस्थित हुये थे। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल द्वारा अपने उदबोधन में ग्रामीण स्कूल से शिक्षा प्राप्त कर शिक्षक के पद पर नियुक्त होकर कार्य करते हुये अपनी लक्ष्य की प्राप्त हेतु उच्च शिक्षा के लिए दिल्ली तक का सफर कर इंडियन पुलिस सर्विस पर चयनित होना संबंधित निजी जानकारी दी। यह तभी सम्भव हो पाया जब अपने माता-पिता के आज्ञाओं को मानना एवं गुरूजनो की शिक्षाओं को निजी जीवन में ग्रहरण कर आगे बढ़ना बताया तथा अपने स्कूली जीवन से ही खाखी के रंग से लगाव रहना बताया, अपनी शरीर, मन, एवं मस्तिष्क के रक्षा स्वयं करना है, कोई भी व्यक्ति बिना मेहनत के आगे नही बढ़ता, विद्यार्थी जीवन में पढ़ाई के प्रति जिज्ञासु होना चाहियें।

Advertisement
Advertisement


खाखी के रंग स्कूल के संग कार्यक्रम समापन के पूर्व प्रतियोगिता में भाग लेने वाले स्कूली छात्र-छात्राओ को पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल द्वारा प्रस्शति पत्र देकर सम्मिलित किया गया तथा कार्यक्रम मे विशेष रूप से उपस्थित अतिथियों को साल, श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मिनित कर आभार व्यक्ति किया गया तथा आने वाले समय में हर स्कूल के प्राचार्य से बैठक कर खाखी के रंग स्कूल के संग का आयोजन हर 15 दिवस में करना तथा प्रत्येक स्कूल से एक बच्चा चयनित कर सायबर जागरूकता हेतु लीडर तैयार किया जायेगा। उक्त कार्यक्रम श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल जी के मार्गदर्शन में अति पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरिपुंजे के निर्देशन में किया गया कार्यक्रम में अनु0 अधिकारी (पु) यातायात, श्री राजेश देवांगन, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सुश्री कल्पना वर्मा, रक्षित निरीक्षक नितिश नायर, थाना प्रभारी महासमुंद सिद्धेश्वर प्रताप सिंह, सायबर सेल प्रभारी संजय राजपूत, सउनि. प्रवीण शुक्ला, सुश्री रोशना डेविड बाल मित्र, अन्नु भोई सहित सायबर सेल स्टाप, यातायात स्टाप, थाना सिटी कोतवाली स्टाप उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button