देश

दुनिया की 5 सबसे महंगी लग्जरी मोटरसाइकिलें, कीमत इतनी की खरीद लेंगे कई कारें…

(शशि कोन्हेर) : दुनिया भर में मोटरसाइकिलों के दीवानों की कमी नहीं है। यही वजह है कि महंगी से महंगी बाइक खरीदने से पहले ये शौकीन लोग तनिक भी नहीं सोचते। ये बाइक्स इतनी महंगी हैं कि इस कीमत में कई कारें खरीद सकते हैं। इस खबर में आपको बताने जा रहें उन बाइक्स की कीमतों के बारे में, जो अब तक की सबसे महंगी मोटरसाइकिलों की सूची में शामिल हैं।

Advertisement

Kawasaki Ninja H2R

Advertisement
Advertisement

कीमत- 80 लाख रुपये

Advertisement

इंजन और पावर की बात बात करें तो इस मोटरसाइकिल में 998cc का इनलाइन 4-सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है जो 14,000 rpm पर 305.7 bhp की मैक्सिमम पावर और 12,500 rpm पर 165Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। बाइक में दिए गए सुपरचार्जर के इस्तेमाल से इसकी पावर को 321.8 Bhp तक और बढ़ाया जा सकता है। इस मोटरसाइकिल के इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। Ninja H2R के साथ स्लिपर क्लच और क्विक शिफ्टर को भी शामिल किया गया है।

Advertisement

Bimota Tesi H2

कीमत- 64 लाख

लग्जरी दोपहिया निर्माण करने वाली कंपनी Bimota की Tesi H2 भी सबसे महंगी बाइक्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। 998 सीसी का इंजन दिया गया है। इस बाइक का इस्तेमाल रेसिंग ट्रैक पर अधिक होता है।

Harley Davidson CVO Tri Glide

कीमत- 45 लाख

हार्ले डेविडसन की ये मोटरसाइकिल भी सबसे महंगी मोटरसाइकिलों की लिस्ट में शामिल है। इस बाइक को खरीदने के लिए बाइक लवर्स को 45 लाख रुपये खर्च करने होंगे। इस गाड़ी में 1923 सीसी का इंजन लगा हुआ है।

MV Agusta Rush 1000

998 सीसी इंजन से लैस MV Agusta Rush 1000 एक लग्जरी मोटरसाइकिल है, जिसकी कीमत

35 लाख रुपये के आसपास है।

Ducati Panigale V4 SP2

इटैलियन कंपनी डुकाटी भी लग्जरी मोटरसाइकिल बनाने के लिए जानी जाती है। कंपनी का Ducati Panigale V4 SP2 भी महंगी बाइक्स की लिस्ट में शामिल है। इस लग्जरी मोटरसाइकिल की कीमत 40 लाख रुपये के आस-पास है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button