देश

सरपंच चुनाव में हारने वाले प्रत्याशी पर ग्रामीणों ने लुटाया प्यार.. दिये दो करोड़ रुपए नगद और चमचमाती नई स्कार्पियो

(शशि कोन्हेर) : रोहतक :  किसी की जीत पर सम्मान समारोह तो होते देखे हैं, लेकिन हार पर सम्मान समारोह विरला ही देखने को मिलता है। ऐसा ही एक रोचक मामला जिले के लाखनमाजरा खंड के गांच चिड़ी में शुक्रवार को सामने आया। जहां हारे हुए सरपंच पद के प्रत्याशी धर्मपाल उर्फ काला के सम्मान में गांव में समारोह हुआ।

Advertisement

समर्थकों ने काला को दो करोड़ 11 लाख रुपये की धनराशि और एक सफेद रंग की स्कार्पियो सम्मान स्वरूप भेंट की। समारोह में सैकड़ों की संख्या में समर्थक एकत्रित हुए, जिसमें महिलाएं भी शामिल थीं।

Advertisement
Advertisement

आयोजन समिति में शामिल सावन अहलावत ने बताया कि गांव में हमने 11 सदस्यीय कमेटी बना रखी है। इसी कमेटी ने कार्यक्रम आयोजित किया है।

Advertisement

कार्यक्रम को आयोजित कराने का यही मकसद था कि धर्मपाल ने पूरा जीवन गांव की भलाई और सामाजिक कार्यों में लगा दिया। अब चुनाव में हार से कहीं हताशा न हो और सामाजिक कार्य निरंतर जारी रहें, इसलिए प्रोत्साहन के लिए नकद राशि व गाड़ी दी गई है। उधर, नवनिर्वाचित सरपंच नवीन दलाल का कहना है कि गाम-राम ने उनको निर्वाचित किया है।

Advertisement

इस कार्यक्रम के लिए कोई निमंत्रण उसे नहीं मिला। बता दें कि सरपंच पद के लिए बीते 12 नवंबर को चुनाव हुआ था। सरपंच पद के प्रत्याशी नवीन दलाल और धर्मपाल उर्फ काला चेयरमैन के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। नवीन को 3061 और काला चेयरमैन को 2995 वोट मिले, जिसमें नवीन दलाल की 66 वोट से जीत हुई।

गरीब बेटियों की शादी, फीस, स्कूल ड्रेस तक उपलब्ध कराएंगे

11 सदस्यीय कमेटी में शामिल नरेश, विकास, बिजेंद्र, पवन कुमार, विक्की आदि ने बताया कि संबंधित सम्मान राशि गरीबों बेटियों की शादी के लिए खर्च होगी। इसके साथ ही गरीब बच्चों की स्कूल की ड्रेस व दूसरे सामाजिक कार्यों पर खर्च होगा। । इसके साथ ही किसी जरूरतमंद को किसी भी आपात स्थिति में आर्थिक मदद भी की जाएगी। यहां सरपंच पद का चुनाव नवीन जीते हैं।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button