छत्तीसगढ़

समाज के लोगों में स्वाभिमान जगाना और सबको एकता के सूत्र में पिरोना यात्रा का उद्देश्य: पुरंदर

Advertisement

(शशि कोन्हेर).: बिलासपुर/ उत्कल समाज को स्वाभिमान यात्रा रायपुर से रायगढ़ तक निकाली गई यात्रा के बाद आज बिलासपुर में तृतीय चरण की समापन रैली में पहुंची ।सर्व ओड़िया समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री पुरंदर मिश्रा ने बिलासपुर में अपेक्षा से अधिक जन सैलाब देखकर आयोजन की सराहना की।

Advertisement
Advertisement

समाज को संबोधित करते हुए कहा श्री पुरंदर मिश्रा ने कहा कि आज बिलासपुर में जुटी भीड़ और सभी का उत्साह देखकर लगने लगा है कि मेरी यात्रा का उद्देश्य पूरा हो गया है। इस सफलता से समाज में उत्साह का संचार हुआ है।बहरहाल यात्रा की चर्चा पूरे प्रदेश में हो रही है।

Advertisement

यात्रा के उदेश्य को लेकर अब गांवों में के स्वाभिमान जगाने का पुरजोर प्रयास करेंगे।बिलासपुर में  समाज के लोगों को संबोधित करते हुए प्रदेस छत्तीसगढ सर्व ओड़िया समाज  को कहा कि आज की युवा पीढ़ी के  लोग गलत संगत की ओर जा रहे है। और समाज से बाहर शादी करने लगे हैं। वरिष्ट जन आगे आएं और समाज को नई दिशा प्रदान करें।

Advertisement

मेरी यात्रा का मकसद भी समाज में स्वाभिमान जगाना और एकता के सूत्र में पिरोना है। समाज की जीवन शैली सात्विक एवम  सभ्य होनी चाहिए।लेकिन समाज के लोग  मांस और शराब का सेवन करने लग गए हैं  इससे हम रहन सहन खान पान विचार से भटक गये है। लोगों से मिलने वाले मान सम्मान का मूल्य समझ नही पा रहे हैं। साथ ही हम अपने संस्कारों को पूरी तरह से भूल गए थे।जिसके कारण लोग हमे हेय दृष्टि से देखने लगे है।


श्री पुरंदर मिश्रा ने कहा कि पूरे प्रदेश में हमारी आबादी 35 लाख है। राजनैतिक दल भी हमें अनदेखा न करे। हमारे  मान सम्मान का खयाल करें। ब्राम्हण, कोलता , संवरा, तेली, गांडा जाति को ऊपर उठाना सरकार का दायित्व है ।
कार्यकम को बिलासपुर उत्कल समाज अध्यक्ष अमित मिश्रा, सुभाष जेना, प्रफुल्ल मिश्रा, रवि मिश्रा, सुब्रत रथ, रायपुर उत्कल विप्र समाज की महिला अध्यक्ष श्रीमती निवेदिता मिश्रा ,श्रीमती शर्मीला मिश्रा , बसना के तरुण दास ने भी संबोधित किया।


कार्यक्रम में सत्यदेव शर्मा, अरूण पंडा  सेवा निवृत हाईकोर्ट रजिस्ट्रार अशोक पंडा, नित्या नंद मिश्रा, सरस्वती मिश्रा ,माधुरी पंडा , हेमंत दास, सुनीता मिश्रा ,भारती नंदे ,पल्लवी होता, एस के पंडा , सुनील पंडा , चित्रसेन नंदे मनोज मिश्रा प्रभात राऊत  अक्षय साव, श्रीधर बेहुरा, प्रफुल्ल बेहूरा सहित सारंगढ़, रायगढ़, सरायपाली, महासमुंद, रायपुर भिलाई बसना पिथोरा से बड़ी संख्या में समाजिक लोग पहुंचे थे।
प्रारंभ में मुख्य अतिथि का बिलासपुर उत्कल समाज ने बड़ी गर्म जोशी से आतिशबाजी कर स्वागत किया गया।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button