छत्तीसगढ़

बाथरूम में हिडन कैमरा लगाकर युवतियों को किराए पर दिया मकान, मकान मालिक का दामाद गिरफ्तार….

Advertisement

छत्तीसगढ़ – बाथरूम में हिडन कैमरा लगाकर अश्लील वीडियो शूट करने का मामला सामने आया है। किरायदारों के लिए एक कॉमन बाथरूम दिया गया था। हिडन कैमरा बाथरूम में फिट था। कैमरों में युवतियों की आपत्तिजनक तस्वीरें खींची जाती थी। मामला कांकेर के कोतवाली थाना क्षेत्र का है। लड़कियों के बाथरूम में हिडन कैमरा लगाकर अश्लील विडियों बनाने का सनसनीखेज मामले का खुलासा होने पर पुलिस ने यूनियन बैंक के ब्रांच मैनेजर को गिरफ्तार किया है। आरोपी मकान मालिक का दामाद है। आरोपी की निशानदेही पर सारे रिकार्डेड अश्लील वीडियो और हिडन कैमरा पुलिस ने जप्त कर लिया है। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

Advertisement
Advertisement

35 वर्षीय युगल कश्यप का ससुराल कांकेर शहर में ही है। उसके ससुर ने मकान के एक हिस्से को पढ़ने वाली छात्राओं और नौकरी पेशायुवतियों को किराए पर दे रखा है। मकान में 9 लड़कियां किराये पर रहती है। किरायेदारों के लिए एक कॉमन बाथरूम बना हुआ है। जिसमें 3 नवंबर को मकान मालिक के दामाद युगल कश्यप ने चोरी से सोप केस के नीचे हिडन कैमरा लगा दिया था। आरोपी ने किरायेदार लड़कियों का अश्लील विडियों बनाने के लिए इस कैमरा को छुपाकत लगा रखा था और इसमें 3 नवंबर से लगातार लड़कियों के बाथरूम के विडियों रिकार्डिग हो रहे थे।

Advertisement

एक शाम अचानक एक छात्रा की नज़र जब इस हिडन कैमरे पर पड़ी, तो वहां रहने वाले सभी युवतियों के होश उड़ गये। इस घटना से सहमी लड़कियों ने इसकी शिकायत मकान मालिक से करने के साथ ही कांकेर कोतवाली थाना पहुंचकर की। जिसके बाद पुलिस टीम ने फौरन मौके पर छापामार कार्रवाई कर हिडन कैमरे को मौके से निकालकर जब्त किया गया। मकान मालिक से इस संबंध में पूछने पर वो कुछ भी बताने में असमर्थ नजर आये। इसके बाद पुलिस की जांच में पता चला कि 3 नवंबर को मकान मालिक का दामाद वहां पहुंचा हुआ था।

Advertisement

पुलिस ने जब दामाद युगल कश्यप को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस की माने तो बदनीयती से आरोपी शख्स ने महिलाओं के बाथरूम में हिडन कैमरा लगाया था,जिसका वह बाद में दुरुपयोग कर सकता था। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने खुद को रायपुर स्थित यूनियन बैंक का ब्रांच मैनेजर होना बताया है, जो कि पिछले कुछ दिनों से कांकेर में ही आकर रह रहा था।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button