छत्तीसगढ़

हिंदू नववर्ष में निकली भव्य शोभा यात्रा का  करोना चौक में हुआ भव्य स्वागत

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर–बिलासपुर के सदर बाजार में हर वर्ष कि भांति इस वर्ष भी सदर बाजार में स्थित करोना चौक में हिंदू नववर्ष के उपलक्ष्य में सराफा संघ और करोना चौक के युवा समिति के लोगो ने विशाल शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया।

Advertisement
Advertisement


जय श्री राम के नारे के साथ पूरा क्षेत्र गूंज उठा। इस अवसर पर सड़क के दोनो और मंच बनाया गया था।

Advertisement

जहा पर राम जानकी की जीवंत झांकी और एलईडी के साथ साथ चारो ओर भग्वामय तोरण फुगे,बड़े बड़े भगवान श्री राम के कट आऊट और बड़े बड़े बैनर और भव्य स्वागत द्वार से साज सज्जा कर पूरे मार्ग को सजाया गया।साथ ही बाजार में स्थित दुकानों को भी भगवा पताका से सजाया गया।

Advertisement

वही नववर्ष की विशाल शोभा यात्रा के लिए विशेष रूप से सराफा संघ अध्यक्ष कमल सोनी और उनकी सराफा संघ की कार्यकारणी टीम के साथ साथ करोना चौक की युवा समिति के कार्यकर्ताओं ने एकजुटता का परिचय देते हुए इस विशाल शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया।शोभा यात्रा में जमकर आतिशबाजी और पुष्प वर्षा की गई।शोभायात्रा में आए श्रद्धालुओं के लिए नींबू का शरबत रखा गया।

जो कार्यक्रम के शुरुवात से लेकर शोभा यात्रा के अंतिम चरण तक चलता रहा।समिति के तरफ से साउंड बॉक्स रखा गया था जहा पर शोभायात्रा में आए श्रद्धालु जमकर थिरकते हुए भी नजर आए।वही इस स्वागत के लिए विशाल मंच भी तैयार किया गया था।जहा पर भाजपा नेत्री किरण सिंह, समाजसेवी पायल लाठ भी मंचस्त हुई,और इस विशाल शोभा यात्रा के स्वागत में शामिल हुई। साथ ही साथ सीएमडी कालेज के चेयरमैन संजय दुबे और बिलासपुर शहर के सामाजिक कार्यकर्ता जवाहर सराफ भी इस स्वागत मंच में मंचस्त हुए।


इस भव्य आयोजन में मुख्य रूप से सराफा संघ के अध्यक्ष कमल सोनी,भोला सोनी,सूरज भाई और सराफा व्यवसाई के साथ साथ करोना चौक युवा समिति के तारेंद्र उसराठे,चंचल सलूजा,बसंत शर्मा,मुरारी दुबे,लक्की यादव,दीपक सोनी,राज कटेलिया,बाबू भाई,आशीष,प्रखर ठाकुर,रोशन हिंदुजा,मन्नू सोनी,अमन सोनी, वासु सोनी, छोटू, ऐमी सरदार बेटू मिश्रा,के अलावा बड़ी संख्या युवा कार्यकर्ताओ ने अपना योगदान दिया।उक्त अवसर पर करोना चौक युवा समिति के तरफ से मंच का संचालन दीपक मिश्रा ने किया।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button