बिलासपुर

निगम के अतिक्रमण अमले पर लगा, 2 लाख रुपये मांगने का आरोप….

(आशीष मौर्य) : बिलासपुर – चंद्रिका होटल के पीछे निगम की बेशकीमती जमीन पर कब्जा की शिकायत पर अतिक्रमण की टीम मौके पर पहुची और बाउंड्रीवाल तोड़ने की कार्यवाही की, दोनो पक्षो ने सिविल लाइन थाने में शिकायत की है।चंद्रिका होटल के पीछे शासन द्वारा निगम को आवंटित 7000 स्क्वायर फुट जमीन है,निगम की शिकायत मिली कि प्रफुल्ल झा द्वारा निगम की जमीन पर कब्जा किया जा रहा है। निगम की अतिक्रमण की टीम ने मौके पर पहुचकर बाउंड्रीवाल को तोड़ दिया, जिससे दोनो पक्षो में नोकझोक हुई।निगम के सहायक अभियंता सुरेश शर्मा का कहना है कि सरकारी जमीन से लगी प्लाट नम्बर 5/2 रकबा 5484 वर्गफुट नजूल भूमि जिसके प्रफुल झा पवार होल्डर है जो निगम के कुछ हिस्से पर कब्जा किया, जिसे हटाया गया है। विवाद के बाद मामला सिविल लाइन थाने पहुँचा, नजूल जमीन के पावर ऑफ एटार्नी होल्डर प्रफुल झा ने कहा कि उनके पास जमीन के पूरे दस्तावेज है,वही उसने जमीन में बाउंड्रीवाल के लिए निगम में शुल्क भी पटाया है। वही उसका आरोप है कि निगम के अधिकारी ने 2 लाख रुपये की मांग की नही देने पर तोड़फोड़ की कार्यवाही की गई है। निगम के अतिक्रमण विभाग पर लगे लेनदेन का आरोप काफी गंभीर है। बहरहाल निगम की जमीन पर पूरी बाउंड्रीवाल बनने के बाद निगम के अधिकारियों की नजर इस ओर गयी। जो कई संदेह को जन्म देता है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button