छत्तीसगढ़

उड़ीसा में संविदा प्रथा आज से समाप्त हुई, संविदा कर्मी हुए नियमित, अपने बर्थडे से 1 दिन पहले, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने दिया तोहफा, छत्तीसगढ़ में कब खत्म होगा इंतजार

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने अपने जन्म दिन से ठीक एक दिन शनिवार को पहले प्रदेश से संविदा प्रथा का अंत करने की घोषणा करते हुए राज्य वासियों को दीपावली का बड़ा तोहफा दिया है। छत्तीसगढ़ में भी यहां के संविदा कर्मियों और अनियमित कर्मचारियों नियमित कर्मचारी नियमित कर्मचारी बनाने की घोषणा पूर्व में ही की गई थी।

Advertisement
Advertisement

लेकिन अभी तक उस दिशा में कोई ठोस काम नहीं हुआ है। अब जब उड़ीसा में इस दिशा में ठोस पहल की है तो छत्तीसगढ़ में भी संविदा और अनियमित कर्मचारियों की उम्मीदें बढ़ गई हैं।

Advertisement

57 हजार से अधिकर कर्मचारी होंगे नियमित

Advertisement


नवीन पटनायक ने कहा कि ओडिशा से सदा के लिए संविदा नियुक्ति प्रथा का अंत कर दिया गया है। इस घोषणा के बाद विभिन्न सरकारी संस्था में संविदा पर नियुक्त 57 हजार से अधिक कर्मचारी नियमित कर्मचारी बन जाएंगे। इसके लिए सरकार पर अतिरिक्त 1300 करोड़ रुपये भार आएगा।

कैबिनेट बैठक में लिया गया निर्णय


मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट बैठक में यह निर्णय लिया गया है। इस संबंध में सरकार की तरफ रविवार को विधिवत विज्ञप्ति प्रकाशित की जाएगी।

लोगों ने जताई खुशी


इधर, सीएम के एलान के के बाद प्रदेश के संविदा कर्मचारियों में खुशी का ठिकाना नहीं है। लोगों ने घरों से बाहर निकलकर खुशी मनाने के साथ नवीन को जन्म दिन से एक दिन पहले ही उन्हें जन्म दिन की बधाई देने के साथ ही उनके दीर्घायु की कामना की है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button