बिलासपुर

धरती का सीना फटा..बिलासपुर जिले के अंतिम छोर पर बसे गांवों में अकाल की आशंका….

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर – बिलासपुर जिले के अंतिम छोर पर बसे पचपेड़ी और उसके आसपास के गांव में बारिश नहीं होने से धरती का सीना पड़ने लगा है। ग्रामीणों को यह दुख भी है कि ऐसी मुसीबत के समय में उन्हें खूंटाघाट बांध की नहरों से पानी भी नहीं मिल रहा है। अपना यही दुखड़ा लेकर पचपेड़ी क्षेत्र के आसपास स्थित, सोनसरी, बसंतपुर अमलडीहा, मदनपुर उरईबन भटचौरी, आमगांव आमाडोबी और कुकुरदीकलां सहित अनेक गांव के लोग आज जिला पंचायत सदस्य किरण यादव व कुछ गांव के सरपंचों की अगुवाई में जिला कलेक्टर के द्वार पर अपनी गुहार लेकर पहुंचे। उनके द्वारा कलेक्टर से पानी की गुहार करने के बाद जल संसाधन विभाग के अभियंता को भी ज्ञापन दिया गया। ग्रामीणों का कहना है कि खूटाघाट बांध के टेल एरिया में बसे गांवों तक अगर तुरंत पानी नहीं पहुंचाया गया तो इस क्षेत्र के कई गांव में भयंकर सूखा पड़ने की आशंका साफ दिखाई दे रही है।

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button