छत्तीसगढ़

सायबर फ्राॅड पीडितो की रिपोर्ट पर तत्काल कार्यवाही करें- पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज….

Advertisement

(आशीष मौर्य) :  पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देशानुसार सायबर संबंधी प्रकरणो पर प्रभावी कार्यवाही करने के उददेश्य से आज दिनाॅक 05.01.24 को रेन्ज कार्यालय बिलासपुर में श्री अजय यादव (भा.पु.से.) पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेन्ज बिलासपुर द्वारा समीक्षा बैठक आयोजित की गई, समीक्षा बैठक दौरान आशुतोष सिंह पुलिस अधीक्षक , संदीप पटेल  नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन बिलासपुर रेन्ज साईबर थाना प्रभारी निरीक्षक रजनीश सिंह एवं रेन्ज के समस्त जिले के समस्त सायबर सेल प्रभारी उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement


समीक्षा बैठक दौरान आॅनलाईन सायबर फायनेन्सियल फ्राॅड प्रकरण के अनुसंधान एवं प्रकरणो की त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये गये, सायबर टीप लाईन प्रकरणो मे जिले के थानो से समन्वय स्थापित कर त्वरित प्रथम सूचना पत्र दर्ज करने एवं प्रकरणो का अविलंब निराकरण करने के निर्देश दिये गये साथ ही एन.सी.आर.पी. पोर्टल एवं सी.सी.डब्ल्यु.सी. पोर्टल से प्राप्त शिकायते जो मुख्यतः नाबालिक बच्चो एवं महिलाओ से संबंधीत होती है उपरोक्त प्रकरणो में त्वरित जांच उपरांत जांच रिपोर्ट से संबंधीत थाना प्रभारी एवं पुलिस मुख्यालय तथा पोर्टल पर जानकारी अपलोड कर अविलंब निराकरण करने के निर्देश दिये गये साथ ही  पोर्टल के माध्यम से प्राप्त संदिग्ध बैंक अकाउंट यदि जिले के अपराध से संबंधीत हो तो उपरोक्त प्रकरण में अनुसंधान दौरान पोर्टल से प्राप्त जानकारी समावेश कर अविलंब निराकरण करने के निर्देश दिये गये साथ ही सी.आई.ई.आर. पोर्टल के माध्यम से गुम मोबाईल की व्यापक पतासाजी कर मोबाईल बरामद कराने के निर्देश दिये गये है।

Advertisement


उपरोक्त निर्देशो का कडाई से पालन करने एवं 15 दिवस बाद पुनः समीक्षा बैंठक आयोजित कर कृत कार्यवाही की समीक्षा की जावेगी।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button