बिलासपुर

रतनपुर मैराथन 2021 के विजेता बने सुलेमान और मंजू, शांति का शंदेश लेकर 365 एथलीट्स ने लगाई दौड़….

Advertisement

(विजय दानिकर) : बिलासपुर – हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस पर आयोजित राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर लहुरी काशी रतनपुर में छत्तीसगढ़ क्रीड़ा समिति रतनपुर एवं मेजर ध्यान चंद स्पोर्ट्स क्लब नवागांव गिरजा बंद के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क एवं ओपन मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें पुरुष वर्ग से 328 और महिला वर्ग से 37 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया उक्त प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में प्रथम सुलेमान खान रतनपुर से तो महिला वर्ग से मंजुलता साहू गनियारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

Advertisement
Advertisement

आपको बता दे कि रतनपुर मैराथन को लेकर सभी मे जबरदस्त उत्साह देखने को मिला प्रतियोगिता शुरू होने से पहले खिलाड़ी वार्मअप करते नजर आए। छत्तीसगढ़ क्रीडा समिति रतनपुर के अध्यक्ष हकीम मोहहमद ने बताया कि राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर सुबह 07 बजे मां महामाया चौक रतनपुर में रजनीश सिंह विधायक बेलतरा,विक्रम सिंह जनपद उपाध्यक्ष बिल्हा,घनस्याम रात्रे नपा अध्यक्ष रतनपुर, कन्हैया यादव उपाध्यक्ष नपा रतनपुर, दुर्गा कश्यप जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा बिलासपुर के आतिथ्य में मैराथन धावकों को हरी झंडी दिखाकर स्पर्धा का शुभारंभ हुआ इस प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग से 10 किलोमीटर एवं महिला वर्ग 5 किलोमीटर ट्रैक के पहले पार करने वाले 10-10 धावकों को नगद राशि एवं मोमेंटो प्रदान किया गया उक्त महिला दौड़ मैं मंजू साहू गनियारी ने 19 मिन्ट में 05 किलोमीटर का सफर तय कर प्रथम स्थान रही वही दूसरे स्थान पर रानी तिग्गा पोलमी और तृतीय स्थान शारदा साहू कर्मा बशहा की रहने वाली ने प्राप्त किया वही पुरुष वर्ग में सुलेमान मोहम्मद रतनपुर ने 10 किलोमीटर का सफरब33.09 मिनट में सफर तय कर प्रथम स्थान प्राप्त की की तो दूसरे स्थान पर मनीष कुमार चपोरा वही तीसरे स्थान पर कर्ण सूरजपुर ने जीत हासिल की।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button