देश

NCP में अचानक तेज हुई हलचल, अजित पवार ने बुलाई बड़ी बैठक…..हो सकता है बड़ा फैसला

(शशि कोन्हेर) : महाराष्ट्र की राजनीति फिर से गरमाने वाली है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजित पवार (Ajit Pawar) ने रविवार को रष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) विधायकों की आपात बैठक बुलाई है। यह बैठक एनसीपी प्रदेश (महाराष्ट्र) अध्यक्ष का पद नहीं मिलने पर उनकी नाखुशी की अफवाहों के बीच हुई है। यह पहले छह जुलाई को एनसीपी प्रमुख शरद पवार की उपस्थिति में होने वाली थी, जो इस समय पुणे में हैं। इसके बाद राज्य में एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष को बदलने की चर्चा शुरू हो गई है। एनसीपी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल और सांसद सुप्रिया सुले देवगिरी बंगले पर पहुंच चुके हैं।

Advertisement

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता और विधानसभा में विपक्ष के नेता अजित पवार ने परोक्ष रूप से नया प्रदेश अध्यक्ष बनने की इच्छा व्यक्त करते हुए कहा कि वह विपक्ष के नेता का पद नहीं बल्कि संगठनात्मक जिम्मेदारी चाहते हैं। इसके बाद चर्चा शुरू हो गई। एनसीपी विधायक, जिला अध्यक्ष देवगिरी में प्रवेश कर चुके हैं। एनसीपी के वरिष्ठ नेता दिलीप वलसे पाटिल और हसन मुश्रीफ भी अजित पवार के देवगिरी बंगले पर पहुंचे हैं। सांसद अमोल कोल्हे भी वहां पहुंचे हैं।

Advertisement
Advertisement


वर्तमान में प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने अपना पांच साल दो महीने का कार्यकाल पूरा कर लिया है। पार्टी के संविधान के मुताबिक कोई भी व्यक्ति तीन साल से ज्यादा किसी पद पर नहीं रह सकता है। इसीलिए एनसीपी में प्रदेश अध्यक्ष बदलने की चर्चा शुरू हो गई है। सवाल सिर्फ ये है कि अगर अजित पवार को प्रदेश अध्यक्ष का पद मिलता है तो विपक्ष के नेता और मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल के पद का क्या होगा?

Advertisement


एक तरफ अजित पवार ने परोक्ष रूप से प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी की मांग की है तो दूसरी तरफ ओबीसी नेता छगन भुजबल ने मांग की है कि अगर विपक्ष के नेता का पद मराठा समुदाय के पास है तो प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी किसी ओबीसी नेता को दी जानी चाहिए। फिलहाल पार्टी के अंदरुनी चुनाव चल रहे हैं और संभावना है कि उसके बाद ही क्षेत्रीय अध्यक्ष का फैसला होगा। अगस्त महीने में एनसीपी को नया प्रदेश अध्यक्ष मिलने की संभावना है। इस संबंध में निर्णय लेने के लिए आज पार्टी के भीतर वरिष्ठ नेताओं की एक बैठक आयोजित की गई है।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button