छत्तीसगढ़

प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हाथ जोड़ो यात्रा से लेकर राज्यपाल के हस्ताक्षर सहित अनेक मसलों पर दिया अपना बयान

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : आगामी 23 दिसंबर को दिल्ली में होने वाली बैठक को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बयान देते हुए कहा है कि
जिस प्रकार भारत जोड़ो यात्रा है उसी प्रकार हाथ से हाथ जोड़ो अभियान चालू किया जाएगा..उसकी तैयारी के संबंध में बैठक है..अध्यक्ष की अनुमति से दूसरे विषय भी लाए जाएंगे..

Advertisement

  आरक्षण विधेयक पर अब तक हस्ताक्षर नहीं किए जाने पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि उनके पास अधिकार नहीं है..उन्हें विधिक सलाहकार गलत सलाह दे रहे हैं..शुरू में जो बात हुई थी, राज्यपाल ने कहा था कि विधानसभा से प्रस्ताव पारित होता है तो तुरंत हस्ताक्षर करूंगी..आरक्षण कोई एक वर्ग के लिए नहीं होता..आरक्षण सारे वर्गों के लिए होता है..क्या यह बात राजभवन को पता नहीं..विधानसभा से कोई विभाग बड़ा हो जाएगा क्या..विधानसभा से पारित होने के बाद विभागों से जानकारी नहीं दी जाती..राजभवन के माध्यम से भाजपा लगातार खेल कर रही है..राज्यपाल अपना स्टैंड बदल रही है

Advertisement

..विधानसभा की कार्रवाई होती है तो राजभवन को सीधा सुनाई देता है..राजभवन को क्या सारे प्रक्रिया के बारे में जानकारी नहीं थी..भारतीय जनता पार्टी के हाथों राजभवन के अधिकारी कठपुतली बने हुए हैं..उनके निर्देशों पर काम कर रहे हैं जो इस प्रदेश के हित में नहीं है..।


राज्यपाल की राष्ट्रपति,प्रधानमंत्री और गृह मंत्री मुलाकात को लेकर उन्होंने कहा..अच्छी बात है जाना चाहिए,संवैधानिक प्रमुख है। मिलना चाहिए जब सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन है 50% वह एलिमेंट हो गया। भारत सरकार ने खुद 27% पिछड़े वर्ग को दिया है। तो राज्य सरकार 27% दे रहा है तो गलत क्या है..। विधानसभा में भाजपा ने समर्थन दिया था। अब विरोध करेंगे..उनके दो मुंह हैं विधानसभा में कुछ कहते हैं और बाहर कुछ अलग बोलते हैं..

सरकार के 4 साल के कार्यकाल के विरोध बीजेपी द्वारा प्रेसकांफ्रेंस करने पर मुख्यमंत्री ने कहा- बहुत अच्छा है करना चाहिए ..15 साल में क्या किया और 4 साल में क्या हुआ है इसकी तुलना उन्हें करनी चाहिए..किसानों को 2100 सौ का वादा किया था क्या वह कर पाए..300 रुपए बोनस दे पाए..? चावल सबको उपलब्ध हो पाया था क्या..स्कूल बंद क्यों किए थे..? वे बताएं..नान में धान में घोटाला क्यों हुआ..? बताना चाहिए,चिटफंड का पैसा कहां गया वह बताना चाहिए..

भारत जोड़ो यात्रा के 100 दिन पूरे होने पर सीएम ने कहा- देश मे बड़ा परिवर्तन आया है..बेरोजगारी और समाज के बीच जो खाई पैदा किया गया था अब उसमें परिवर्तन आया है..देश का असली मुद्दा महंगाई और बेरोजगारी है..राहुल गांधी की पदयात्रा में करोड़ों लोग अब तक जुड़ चुके हैं..

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button