बिलासपुर

स्व. उषा देवी भंडारी की स्मृति में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शानदार उद्घाटन…..

Advertisement

बिलासपुर – स्व.उषा देवी भंडारी की स्मृति में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का धूमधाम से उद्घाटन सरकंडा स्थित खेल परिसर मैदान में आज हुआ।यह इस प्रतियोगिता का 12वाँ वर्ष है प्रत्येक वर्ष के साथ बढ़ती हुई इस प्रतियोगिता की प्रसिद्धि ने प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम बना लिया है।उद्घाटन कार्यक्रम में बिलासपुर विधायक एवं पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल मुख्य अतिथि, बिलासपुर नगर निगम के महापौर रामशरण यादव अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ आवास संघ के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल अतिविशिष्ट अतिथि, भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत,पार्षद विजय ताम्रकार,पूर्व एल्डरमैन प्रवीण दुबे,प्रथम हॉस्पिटल के डायरेक्टर डा.रजनीश पाण्डेय विशिष्ठ अतिथि के रूप में शामिल हुए।

Advertisement
Advertisement


सभी अतिथियों का आतिश बाजी एवं ढोल ताशों के आतिशी स्वागत किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अमर अग्रवाल ने कहा मैं विगत बारह वर्षों से इस प्रतियोगिता में आ रहा हूं और सहभागी बन रहा हूं। इस प्रतियोगिता ने प्रत्येक वर्ष अपने स्वरूप को बड़ा किया है और आज इस प्रतियोगिता ने प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम बना लिया है।प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी इस प्रतियोगिता ने सफलता की अलग ऊंचाइयों को छुआ है,इस आयोजन के प्रमुख ईशान भंडारी समेत पूरी आयोजन समिति को बधाई देते हुए उन्होंने आगे और भी वृहद स्तर पर इस आयोजन को पहुंचाने की शुभकामनाएं दीं।

Advertisement


कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महापौर रामशरण यादव ने कहा की खिलाड़ियों एवं दर्शकों के साथ साथ हमें भी इस प्रतियोगिता का बेशबरी से इंतजार रहता है।इस प्रकार की खेल प्रतिभाओं को देखना एक रोमांचक अनुभव रहता है इस आयोजन में क्रिकेट से जुड़ी जिन छोटी से छोटी बातों का ध्यान रखा जाता है अत्यंत सराहनीय है।

Advertisement


छत्तीसगढ़ आवास संघ के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने कहा स्व. उषा देवी भंडारी जी की स्मृति में आयोजित इस टूर्नामेंट का लगातार 12 वर्षो से आयोजन हो रहा है। हर वर्ष इस आयोजन में नए नए संस्करण आ रहे हैं। जिससे यह आयोजन हर वर्ष और भी अधिक भव्य होता जा रहा है। इसका इंतजार शहरवासियो के अलावा आस पास के ग्रामीणों व दूर दूर के खिलाड़ियों को भी होता है। इस मैच को देखने पर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैच की अनुभूति होती है। मेरी शुभकामनाएं निक्कू भंडारी व उनकी टीम को है कि उनका यह आयोजन उतरोतर प्रगति करें और देशभर में इसका नाम आये।


प्रतियोगिता के उद्घाटन सत्र में समस्त अतिथियों की उपस्थिति में शानदार आतिशबाजी की गई इस प्रकार की ने दर्शकों का मन मोह लिया।राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खेलों के तर्ज पर आधुनिक उपकरण,लाइव स्क्रीन,डिजिटल स्कोर बोर्ड,थर्ड अंपायर,रिप्ले,आदि सुविधाएं दर्शकों को एक राष्ट्रीय स्तर के मैच का आनंद देती हैं।

प्रतियोगिता में प्रथम दिन प्रथम मैच टीम आई डब्लू बिलासपुर बनाम टीम उत्तम 11 बिलासपुर के मध्य दूधिया प्रकाश में खेला गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आए माननीय विधायक अमर अग्रवाल जी के द्वारा टॉस की प्रक्रिया पूर्ण की गई जिसमें टीम उत्तम 11 ने टॉस जीतकर
प्रथम क्षेत्र आरक्षण करने का निर्णय लिया बल्लेबाजी करने आई टीम आई डब्लू 11 के बल्लेबाजों में बल्लेबाज अभिषेक ने 17 गेंद में 23 रन, राजू ने 10 गेंद में 18 रन, राहुल ने 13 गेंद में 12 रन, कपिल ने चार गेंद में 8 अमन ने तीन गेंद में पांच रन बना अपनी टीम आई डब्लू का स्कोर 10 ओवरों में 79 रनों का लक्ष्य टीम उत्तम 11 के सामने रखा ।


गेंदबाजी करने आए टीम उत्तम 11 के गेंदबाजों में गेंदबाज अवि,मन्नी,बंटी व शुभम ने दो-दो विकेट अर्जित किया।
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आए टीम उत्तम 11 के बल्लेबाजों में बल्लेबाज अवि ने 18 गेंद में 40 रन, नाबाद, मानस ने 11 गेंद में 19 रन, जय ने 9 गेंद में 11 रन, सिराज ने 10 गेंद में 5 रन बना नवे ओवर में अपनी टीम उत्तम 11 की जीत दर्ज की गेंदबाजी कर रहे टीम आई डब्लू के गेंदबाजों में गेंदबाज अमन ने दो विकेट तथा अभिषेक, विशाल ने एक-एक विकेट अर्जित की और टीम उत्तम 11 ने 5 विकेट से अपनी जीत दर्ज की तथा इस मैच के मैन ऑफ द मैच टीम उत्तम 11 के अवि रहे जिन्होंने 18 बॉल में नाबाद 40 रन बनाया।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button