गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही

नर भालू के शावक की संदिग्घ परिस्थितियों में शव मिलने के मामले में वन विभाग की बड़ी कार्यवाही, तीन ग्रामीणों को लिया गया हिरासत में

Advertisement

(उज्ज्वल तिवारी) : पेंड्रा। जिले में एक दिन पूर्व कल एक नर भालू के शावक की संदिग्घ परिस्थितियों में शव मिलने के मामले के वन विभाग ने बडी कार्यवाही करते हुए डॉग स्क्वायड की मदद से भालू के गायब अंगों को बरामद करते हुए तीन ग्रामीणों को हिरासत में लिया है। मामले में वन विभाग आगे की कार्यवाही में जुट गई है।

Advertisement
Advertisement

दरअसल पूरा मामला जिले के मरवाही वनमंडल के मरवाही वन परिक्षेत्र का है जहां पर लटकोनी खुर्द गांव में एक नर भालू के शावक का शव ग्रामीणों ने जंगल के पास देखा और मामले के जानकारी स्थानीय वन अमले को दी घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग के आलाअधिकारी मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त किया गया। जहां शव के शिनाख्त के दौरान भालू के पीछे के दो पैर के पंजे आगे के पैर का एक पंजा सहित गुप्तांग शरीर से गायब था। इसके बाद वन विभाग के आलाअधिकारियों की मौजूदगी में मृत मिले शावक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया।

Advertisement

शव के पोस्टमार्टम के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए रायपुर जंगल सफारी से डॉग स्क्वायड की टीम और स्थानीय वन हमले को तत्काल मामले में जांच के लिए निर्देशित किया गया इसके बाद वन विभाग की टीम और डॉग स्क्वायड की टीम ने लटकोनी खुर्द गांव के रहने वाले तीन ग्रामीणों को हिरासत में लेकर पूछताछ की और उनके कब्जे से भालू के शावक के शरीर से गायब अंगों को वन विभाग की टीम ने डॉग स्क्वायड की मदद से ग्रामीणों के घर से बरामद कर लिया है।

Advertisement

सभी आरोपी लटकोनी खुर्द गांव के रहने वाले भाव सिंह,उद्देश्य सिंह,अमृत सिंह को गिरफ्तार कर मामले में आगे की कार्यवाही में जुट गई है।।।वही वन मंडल अधिकारी के अनुसार नर भालू के शावक की मौत पहले हो गई थी ऐसा कयास लगाया जा रहा है ग्रामीणों ने घटना की की रात जंगल से आवाज भी सूनी थी शायद पहले जंगली जानवरों के बीच आपसी संघर्ष हुआ होगा और उसके बाद भालू के शावक की मौत हुई होगी और ये ग्रामीण मौके पर पहुचकर शव से उसके अंगों को काटकर ले आए है। वहीं मामले में सभी अंगों को ग्रामीणों के घरों से बरामद कर शव के साथ रखकर वन निमानुसार अंतिम संस्कार करवा दिया गया है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button