बिलासपुर

देखें VIDEO-विधानसभा चुनावों के 6 महीने पहले ही, गांवों की दीवारों पर “वॉल पेंटिंग” के जरिए खुद के नाम को “लांच” करने लगे टिकट के दावेदार

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश विधानसभा के चुनाव को अभी 5- 6 माह का वक्त है। हालांकि चुनाव आयोग ने इन विधानसभा चुनावों के मद्देनजर अपना पहला फरमान 2 दिन पहले ही जारी किया है। लेकिन उसके कई सप्ताह पहले से ही बिलासपुर जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के गांव में वॉल पेंटिंग के जरिए टिकट के दावेदार अपने नाम के प्रचार-प्रसार में जुट गए हैं। हालांकि अभी यह तय नहीं है कि इन चुनावों में किसे टिकट मिलेगी अथवा किसे नहीं। लेकिन मतदाताओं के बीच में खुद के नाम की लांचिंग करने और टिकट की अपनी दावेदारी मजबूत करने के लिए मार्केटिंग जैसा करने मैं सभी दलों के टिकटार्थी कमर कस कर सक्रिय हो चुके हैं। इसके लिए उन्होंने अपनी पसंदीदा विधानसभा क्षेत्र के गांव की दीवारों को निशाना बनाना और उस पर वॉल पेंटिंग कर अपना नाम लांच करने का सिलसिला शुरू कर दिया है। हमें कोटा विधानसभा के गांवों में कई घरों की ऐसी ही दीवारें देखने को मिली है।

Advertisement
Advertisement

हालांकि इनमें दावेदारों ने कांग्रेस को वोट दो अथवा भाजपा को वोट दो जैसे स्लोगन नहीं लिखे हैं। लेकिन समझदार को इशारा काफी होता है। दीवारों पर उनके नाम के साथ पंजा छाप अथवा कमल फूल के बड़े-बड़े चित्र साफ बता रहे हैं कि भाई साहब, आने वाले विधानसभा क्षेत्र में इस चुनाव क्षेत्र से दावा करने वाले हैं। हमें कोटा विधानसभा क्षेत्र में प्रमुख रूप से कांग्रेसी टिकट के दो मजबूत दावेदार जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरुण सिंह चौहान और ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्री संदीप शुक्ला के नाम की बड़ी-बड़ी और आकर्षक वॉल पेंटिंग जगह-जगह दीवारों पर देखने को मिली है।

Advertisement

हालांकि अपनी इन वॉल पेंटिंग में उक्त दोनों ही नेताओं ने खुद को सीधे-सीधे टिकट का दावेदार बताने की बजाय “समझदार को इशारा काफी होता है” की तर्ज पर बिना कुछ कहे ही…सब कुछ कह दिया है। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरुण सिंह चौहान ने इन वॉल पेंटिंग में अपना नाम बहुत बड़े और आकर्षक ढंग से पंजा छाप चुनाव चिन्ह के बाजू में लिखवाया है। श्री अरुण चौहान की ओर से लिखी गई सभी वॉल पेंटिंग के ऊपर “हाथ को हाथ दो पंजा छाप का साथ दो” और भूपेश बघेल जिंदाबाद लिखा गया है। अब यह वॉल पेंटिंग जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरुण सिंह चौहान ने खूद करवाई है। या फिर उनके समर्थकों ने की है। अथवा गांव गांव के मतदाताओं ने खुद होकर अपने घरों की दीवारों पर यह सब वॉल पेंटिंग कराई है। इस बारे में हम कोई दावा नहीं कर सकते।

Advertisement

श्री अरुण सिंह चौहान के बाद कोटा विधानसभा क्षेत्र की दीवारों पर जो दूसरी वॉल पेंटिंग जगह-जगह दिखाई दे रही है वह है कांग्रेस के वरिष्ठ नेता युवा तुर्क श्री संदीप शुक्ला की है। इसमें भी समझदार को इशारा काफी होता है की तर्ज पर ही कोटा क्षेत्र की आवाज”संजीव शुक्ला संदीप महाराज और उसके नीचे उत्तम जायसवाल उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लिखा हुआ है।

कोटा क्षेत्र के कई गांवों में हमें श्री संदीप शुक्ला के नाम की ऐसी वॉल पेंटिंग लोगों के घरों की दीवारों पर देखने को मिली। इसी तरह भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता जीवन मिश्रा के नाम की वॉल पेंटिंग भी कई गांव में देखने को मिली। इसमें दीवारों पर बहुत बड़े कमल फूल के चिन्ह के बाजू में उससे भी बड़े अक्षरों में श्री जीवन मिश्रा का नाम लिखा हुआ है।

वैसे कोटा विधानसभा क्षेत्र में टिकट के और भी बहुत दावेदार हैं। लेकिन उनमें से किसी की भी वॉल पेंटिंग अभी तक किसी भी गांव में दीवारों पर देखने को नहीं मिली है। हो सकता है दीवारों पर वॉल पेंटिंग के जरिए अपना नाम लांच करने के लिए उन्होंने किसी और गांव की ओर रुख किया होगा।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button