बिलासपुर

“पढ़ई तुंहर दुआर” के लोकप्रिय कालम हमारे नायक में बिलासपुर जिला के कोटा विकास खण्ड से संजय रजक को स्थान


(विजय दानिकर) : बिलासपुर – राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ द्वारा प्रकाशित हमारे नायक पुस्तक में अंतराष्ट्रीय शिक्षा के मानकों को स्पर्श करता छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा अभिनव पहल कर “पढ़ई तुहर दुआर (Education at your Doorstep) की शुरुआत हुई। www.egschool.in पोर्टल जो कि अपने आप में एक बहुत बड़ा प्लेटफार्म है, जिसका लाभ प्रदेश के सभी बच्चे प्राप्त कर रहे हैं। पोर्टल के माध्यम से आज बच्चों को घर पर ही रहकर ऑनलाइन पढ़ाई करने का अवसर मिल रहा है।

Advertisement

इस विशाल व्यवस्था के संचालन में कई लोगो का प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष सक्रीय भूमिका रही है। ऐसे ही एक विभूति संजय रजक से आज हम आपको रूबरू कराने जा रहे है। जिन्होंने ना केवल शिक्षकों तक बल्कि बच्चों-बच्चों तक cgschool.in की पहुच बनाई और प्रशासन के महत्वपूर्ण योजना “पढ़ई तुहर दुआर” को एक आंदोलन का स्वरूप देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ऐसे में ऑनलाइन शिक्षा के ऑनलाइन गतिविधियों को बच्चों तक अधिक से अधिक पहुच बनाने के उद्देश्य से संजय ने अपनी रुचि और मेहनत से एक निजी Online YouTube चैनल Education World with Sanjay शुरू किया और इस चैनल में “पढ़ई तुहर दुआर” के सभी पहलुओं पर चरणबद्धतरीके से बिंदुवार वीडियो तैयार किये, जिसे अब तक प्रदेशभर के
शिक्षकों और बच्चों के जरिये लगभग 52 हजार से ज्यादा लोगों तक पहुंच बना कर लोगो को सीधे तौर पर “पढ़ई तुहर दुआर”
पोर्टल से परिचित करा चुके है।

Advertisement
Advertisement

यू ट्यूब चैनल Education World with Sanjay के माध्यम से आवश्यक जानकारी के साथ वीडियो तैयार कर अपलोड करना, राज्य भर के अलग-अलग स्थानों से शिक्षक साथियों द्वारा मोबाइल या कॉमेंट कर पूछे जा रहे प्रश्नों जैसे- पंजीयन, ऑनलाइन क्लास, वर्चुअल क्लास, कन्टेन्ट अपलोड करना, विद्यार्थी सन्देह जैसे महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विषय से सम्बन्धित जानकारी स्टेप बाई स्टेप उपलब्ध कराकर अपना अमूल्य सहयोग दे रहे है ताकि बच्चों तक शिक्षा विभाग की महत्वाकांक्षी योजना “पढ़ई तुहर दुआर” की पहुंच बन सके और बच्चे घर पर सुरक्षित रहते हुए निरन्तर सीखते रहे।

Advertisement

इसके अलावा शिक्षा से जुड़े पहलुओं पर प्रशासन के सहयोग के लिए कई विडियो तैयार कर चुके संजय सन 2006 से शिक्षा विभाग में सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत है। संजय लगातार शिक्षा की योजनाओं को जन-जन तक पहुचाने में जुटे हुए है। इन्होंने राज्य की महत्वपूर्ण परियोजना cgschool. in “पढ़ई तुहर दुआर” पोर्टल पर पर्यावरण विषय के एप्रूवर के तौर पर राज्य द्वारा जिम्मेदारी दी गई थी जिसे इन्होने बेहतरीन तरीके से निर्धारित समयावधि में सफलता पूर्वक सैकड़ो अध्ययन सामग्री स्वीकृत कर पोर्टल तक पहुचाने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया।

Advertisement

इसके अतिरिक्त अपने जिले और प्रदेश के अन्य जिलों के शिक्षको को Webex online class, cgschool पोर्टल उपयोग पर सीधे online प्रशिक्षण का संचालन लगातार कर रहे है। इन्होने लॉक डाउन की हालत में अपने विकासखंड और जिले में लगातार 22 ऑनलाइन प्रशिक्षण आयोजित कर सभी शिक्षकों को इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी पूर्ण करने के लिए बेहतरीन तरीके से तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इसके पूर्व 75 वी आजादी के अमृत महोत्स्व के अवसर पर राष्ट्रीय स्तर पर Ministry of Electronics & Information Technology Government of India द्वारा प्रकाशित ई बुक 75 Digital Transformation stories eBook में स्थान मिला।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button