बिलासपुर

कोटा एसडीएम ने किया औचक निरीक्षण….

Advertisement

(विजय दानिकर) : कोटा अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) द्वारा आज रतनपुर के नया बस स्टैंड में स्थित जेनेरिक मेडिसिन सेंटर,तथा धान खरीदी केंद्र व वेक्सिवेशन सेंटर का आकस्मिक निरीक्षण किया इस दौरान कोविड प्रभारी
डॉ.विजय चंदेल सहित अन्य शामिल रहे वही उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया।

Advertisement
Advertisement

बुधवार को कोटा एसडीएम तुलाराम भारद्वाज,व रतनपुर तहसीलदार राजेन्द्र भारत पूरे राजस्व अमला के साथ नया बस स्टैंड रतनपुर में स्थित जेनेरिक मेडिसिन सेंटर पहुंचकर औचक निरीक्षण कर जेनेरिक दवाओं के साथ दवा खरीदने आ रहे आम लोंगो से कई प्रकार की जानकारी ली तथा संचालक को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए उन्हें समझाइस दी कि शासन के निर्देशानुसार वे समस्त प्रकार की जेनेरिक मेडिसिन अपने मेडिकल शाप में रखे जिसकी मांग ज्यादा रहती हो,ततपश्चात वे राजस्व अमला के साथ धान खरीदी केंद्र चपोरा पहुंचकर धान बेचने आये किसानो से मिलकर धान की खरीद फरोख्त सम्बन्धी जानकारी ली।

Advertisement

वेक्सिनेशन महाअभियान की ली जानकारी
शासन के निर्देश के तहत कोटा एसडीएम तुलाराम भारतद्वाज ने नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक एक मे पहुंचकर वहाँ चल रहे वेक्सिवेशन महाभियान का हिस्सा बनकर ग्रामीणों से मिले तथा उन्हें वेक्सीन लगवाने के फायदे बताते हुए ग्रामीणों से वेक्सीन अनिवार्य रूप से लगवाने की अपील की, अभी पूरे प्रदेश मे कोविड के नए वेरिएँट ओमिक्रान का खतरा बरकरार है जिस पर जल्द से जल्द वैक्सीनेशन पर जोर देने की बात एसडीएम ने कहा **

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button