अंतरराष्ट्रीयदेश

सलमान रुश्दी पर चाकू से हमला, न्यूयॉर्क में एक व्याख्यान देने वाले थे लेखक

(शशि कोन्हेर) : लेखक सलमान रुश्दी  पर शुक्रवार को चाकू से हमला किया गया। वह पश्चिमी न्यूयॉर्क में एक व्याख्यान देने वाले थे। समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक एक व्यक्ति ने चौटौक्वा संस्थान में मंच पर हमला बोल दिया। हमलावर ने रुश्दी को मुक्का या चाकू से मारना शुरू किया। सलमान रुश्दी  पहले से ही कट्टरपंथियों के निशाने पर रहे हैं। 1980 के दशक में ईरान से उन्‍हें जान से मारने की धमकी मिली थी।

Advertisement

सलमान रुश्‍दी चौटाउक्वा संस्थान के एक कार्यक्रम को संबोधित करने पहुंचे थे। बीबीसी ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया है कि जब सलमान रुश्‍दी का परिचय कराया जा रहा था तभी एक आदमी मंच पर दौड़ते हुए पहुंचा और उसने रुश्दी को मुक्का मारा या फिर चाकू से हमला किया। घटना के तुरंत बाद वहां मौजूद लोग मंच पर भागते नजर आए। लोगों ने हमलावर को पकड़ लिया। फ‍िलहाल रुश्दी की स्थिति को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

Advertisement
Advertisement

समाचार एजेंसी एपी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि हमले के दौरान सलमान रुश्दी  जमीन पर गिर पड़े। उन्‍हें कितनी चोट आई है इस बारे में अभी जानकारी नहीं मिल पाई है। रुश्दी अपनी किताब ‘द सैटेनिक वर्सेज’ को लेकर कट्टरपंथियों के निशाने पर रहे हैं। यह किताब ईरान में 1988 से प्रतिबंधित है। मुस्लिमों का एक तबका इसे ईशनिंदा को लेकर जिम्‍मेदार ठहराता रहा है।

Advertisement

ईरान ने सलमान रुश्दी  की हत्‍या करने वाले के लिए 30 लाख डॉलर से ज्‍यादा का इनाम देने की भी पेशकश की है। रुश्दी का जन्म मुंबई में हुआ था। ‘द सैटेनिक वर्सेज’ और मिडनाइट चिल्ड्रेन जैसी किताबों के लेखन से सुर्खियों में आए रुश्दी बुकर पुरस्कार से भी सम्मानित किए जा चुके हैं। किताब ‘द सैटेनिक वर्सेज’  को लेकर ईरान के दिवंगत नेता अयातुल्ला रूहोल्लाह खुमैनी ने फतवा जारी करके रुश्दी की मौत का आह्वान किया था।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button