बिलासपुर

लूट और चोरी का खुलासा, सरकंडा पुलिस को मिली सफलता…..

(आशीष मौर्य) : बिलासपुर – सरकण्डा पुलिस ने लूट के आरोपीयो को घटना के कुछ ही घंटों बाद पकड़ने में सफलता पाई है,दिनांक 01.10.21 को प्रार्थी परदेसी राम उइके निवासी लूथरा थाना सीपत का रहने वाला है, जो रायपुर से मोटरसाइकिल में अपने साथी महेंद्र सिंह को बैठा कर घर जा रहा था,शाम करीबन 7:30 बजे अपोलो चौक के आगे बाजार के पास ही पहुंचा था कि वहां पर दो अज्ञात युवकों ने परदेशी राम की मोटरसाइकिल को रूकवाकर बोलने लगे कि हम लोगों को नहीं पहचानते हो क्या? यह बोलते ही हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे और उनमें से एक व्यक्ति चाकू निकालकर परदेशी के बाएं कंधे के पास मारा, जिससे प्रार्थी और उसके दोस्त भयभीत हो गए, आरोपियों द्वारा प्रार्थी के गले से बोट कंपनी का नेक बैंड तथा प्रार्थी के दोस्त महेंद्र से विवो कंपनी का मोबाइल को लूटकर ले गए,मामले में सरकण्डा पुलिस ने लिंगियाडीह निवासी राजेन्द गोंड, सूरज दास को गिरफ्तार कर लूट का सामान जप्त किया है।

Advertisement

सुने मकान और वाहन चोरी करने के मामले में भी सरकंडा पुलिस को सफलता मिली है, बंधवापारा क्षेत्र में सूचना संकलन के दौरान आरक्षक विवेक राय को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुआ कि बंधवापारा में रहने वाले मोंटी सिंह ठाकुर चोरी का सोना चांदी एवं मोटरसाइकिल बेचने की फिराक में घूम रहा है, सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर दीपक झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेष बरैया को अवगत करा कर तथा आरोपियों की गिरफ़्तारी हेतु टीम तैयार कर आरोपी मोंटी सिंह ठाकुर को बंधवापारा में घेराबंदी कर पकड़ा गया, पूछताछ पर अपने साथी निहाल करोसिया के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी के पास से बंधवापारा के सुदीप आचार्य के घर से सोना चांदी के जेवर एवं नकदी रकम स्वीकार की. तथा साथ ही कपिल नगर क्षेत्र के देवांगन किराना दुकान व घऱ में चोरी करना स्वीकार किए तथा लाल खदान तोरवा क्षेत्र से एक मोटरसाइकिल एक्टिवा वाहन एवं अशोक नगर चौक सरकंडा से यामहा R15 चोरी करना स्वीकार किया, चोरी की गई सामग्री को निहाल करोसिया, संगीता करोसिया, सौरभ करोसिया एवं सुमित करोसिया के साथ मिलकर निखिल बरनवाल ज्वेलर के पास बिक्री करना बताएं. आरोपियों के बताए अनुसार संगीता करोसिया, सौरभ चौरसिया एवं सुमित क्रोशिया को भी पकड़कर पूछताछ किया गया जो सभी अपराध करना स्वीकार किए. आरोपिओं से पूछताछ कर उसके कब्जे से चोरी गई सोने चांदी के जेवर एवं यामाहा मोटरसाइकिल तथा एक्टिवा वाहन एवं नगदी रकम जप्त किया गया।

Advertisement
Advertisement

नाम आरोपी (1) मोंटी, अनूप सिंह ठाकुर पिता हीरालाल सिंह ठाकुर उम्र 22 वर्ष निवासी संजय नगर, (2) निहाल करोसिया पिता जीतेंद्र करोसिया 19 वर्ष बंगाली बाला सरकंडा बंगाली पारा सरकंडा(3) सौरभ करोसिया पिता संजय क्रोशिया 20 वर्ष मुक्तिधाम सरकंडा (4)संगीता करोसिया प्रति संजय चौरसिया 38 वर्ष मुक्तिधाम सरकंडा (5)सुमित करोसिया पिता ओमकार करोसिया 32 वर्ष अटल आवास मुक्तिधाम के पास सरकंडा
(6)खरीदार निखिल बरनवाल पिता संजय बरनवाल 32 वर्ष निवासी तेलीपारा अजीत होटल के पास बिलासपुर

Advertisement
बाईट – निमेष बरैया (एडिशनल एसपी)
बाईट – निमेष बरैया (एडिशनल एसपी)

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button