अंतरराष्ट्रीय

ऋषि सुनक या लिज़ ट्रस, कौन होगा ब्रिटेन का नया PM, आज इतने बजे तक हो जाएगा साफ

(शशि कोन्हेर) : ब्रिटेन में पीएम बोरिस जॉन्सन के इस्तीफे के बाद से नए पीएम के लिए करीब 2 महीने से चल रही कवायद आज खत्म हो जाएगी. ब्रिटेन को आज नया प्रधानमंत्री मिल जाएगा. इस पद के लिए भारतीय मूल के ऋषि सुनक और लिज ट्रस के बीच टक्कर चल रही है.

Advertisement

आज सबकी निगाहें लंदन के 4 मैथ्यू पार्कर स्ट्रीट पर मौजूद कंजरवेटिव पार्टी कैंपेन मुख्यालय की इमारत पर रहेंगी, जहां आज शाम करीब 5 बजे तक नए पीएम के नाम का ऐलान किया जाएगा. आज तय हो जाएगा कि पार्टी कार्यालय से महज 4 मिनट की दूरी पर मौजूद 10 डाउनिंग स्ट्रीट के प्रधानमंत्री आवास पर पहुंचने वाला नया चेहरा कौन होगा. 

Advertisement
Advertisement

किसने जनता से किए, क्या वादे

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक, बोरिस जॉनसन के स्थान पर कंजर्वेटिव पार्टी के नेता और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की दौड़ के विजेता की घोषणा आज भारतीय समय के मुताबिक शाम 5 बजे की जाएगी. पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक और विदेश मंत्री लिज ट्रस के बीच दौड़ के क्रम में शुक्रवार को अंतिम चरण का मतदान संपन्न हो गया, जिसमें पार्टी के सदस्यों ने अपने पसंदीदा उम्मीदवार के पक्ष में वोट डाले. सुनक (42) और ट्रस (47) ने कंजर्वेटिव पार्टी के लगभग 1,60,000 सदस्यों के मत पाने और उन्हें प्रभावित करने के लिए कई बार आमने-सामने की बहस की.

Advertisement

भारतीय मूल के पूर्व वित्त मंत्री सुनक (42) ने अपने अभियान को बढ़ती महंगाई, अवैध आव्रजन से निपटने, ब्रिटेन की सड़कों को सुरक्षित बनाने के वास्ते अपराध से मुकाबले और सरकार में विश्वास बहाल करने के लिए 10-सूत्री योजना पर केंद्रित रखा था. वहीं, विदेश मंत्री ट्रस ने वादा किया कि यदि वह प्रधानमंत्री चुनी जाती हैं तो कार्यभार संभालने के पहले दिन से ही करों में कटौती करने का आदेश जारी करेंगी.

सुनक अंतिम दो उम्मीदवार चुनने के लिए पार्टी के सांसदों द्वारा किए गए मतदान में जहां ट्रस से आगे थे, वहीं एक सर्वेक्षण में पार्टी के सदस्यों के मतदान में उनके पिछड़ने की बात कही गई है. हालांकि, सुनक के समर्थकों को उम्मीद है कि सर्वेक्षण सही साबित नहीं होगा क्योंकि 2019 के आम चुनाव में बोरिस जॉनसन भी सर्वेक्षणों के अनुमान के विपरीत देश के प्रधानमंत्री बने थे.

इन बातों पर भी डालिए नजर

  • कंजरवेटिव पार्टी में हुए इस मतदान के बाद लंदन में सोमवार की दोपहर यानी भारत में शाम करीब 5 बजे विजेता का ऐलान किया जाएगा.
  • विजेता की घोषणा आज सर ग्राहम ब्रैडी द्वारा की जाएगी, जो बैकबेंच टोरी सांसदों की 1922 समिति के अध्यक्ष और चुनाव के रिटर्निंग ऑफिसर हैं.
  • इस ऐलान के बाद कार्यवाहक प्रधानमंत्री बोरिस जॉन्सन से अपने पद छोड़ने की औपचारिक घोषणा करेंगे और ब्रिटेन की महारानी से मुलाकात करने के लिए जाएंगे.
  • बालमोरल कैसल से होगा ऐलान- ब्रिटेन में नए प्रधानमंत्री की तस्वीरें आम तौर पर लंदन के बकिंघम पैलेस से आती हैं जो महारानी का आधिकारिक आवास है, लेकिन अबकी बार यह तस्वीरें स्कॉटलैंड से आएंगी. महारानी एलिजाबेथ इन दिनों स्कॉटलैंड के बालमोरल कैसल में हैं और उनके फ़िलहाल जल्द लंदन लौटने की संभावना नहीं है. लिहाजा प्रधानमंत्री बोरिस जॉन्सन मंगलवार 6 सितंबर को उनसे मिलने और इस्तीफा सौंपने लंदन से स्कॉटलैंड जाएंगे. साथ ही पार्टी के नए चुनाव की भी औपचारिक जानकारी महारानी को दी जाएगी.
  • स्कॉटलैंड से लौटने के बाद नया नेता 10 डाउनिंग स्ट्रीट के आधिकारिक आवास पर पहुंचेगा. मीडिया कैमरों के सामने अपना बयान देगा और साथ ही अपनी नई कैबिनेट के गठन की कवायद भी शुरू करेगा.
  • नए प्रधानमंत्री को बुधवार 7 सितंबर को ब्रिटिश संसद में प्रश्नकाल में जवाब देने के लिए उपस्थित रहना होगा। 

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button