अंतरराष्ट्रीय

डोनाल्ड ट्रंप के ट्विटर अकाउंट से बैंन खत्म होगा… एलन मस्क ने किया ऐलान.. क्या कंगना रनौत भी ट्विटर पर वापस लौटेगी

(शशि कोन्हेर) :ट्विटर के मालिक एलॉन मस्क (Elon Musk) ने  अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लेकर बड़ा ऐलान किया है. मस्क ने मंगलवार को कहा कि वे ट्रंप के ट्विटर अकांउट से बैन हटा देंगे. हालांकि, बीते महीने ट्रंप के हवाले से एक बयान आया था कि अकाउंट से भले बैन हट जाए लेकिन वह ट्विटर पर वापस नहीं आएंगे. ट्रंप ने कहा था कि वह अब अपने Truth Social का ही इस्तेमाल करेंगे.

Advertisement

मस्क ने कहा कि ट्रंप के अकांउट पर बैन लगाने के मामले में ट्विटर ने पूरी तरह से मूर्खता की है. बैन के लिए बहुत ठोस कारण होने जरूरी हैं. मस्क ने कहा कि मैं ट्विटर के फैसले को पलटने जा रहा हूं. वे मंगलवार को एक कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे.

Advertisement
Advertisement

उन्होंने कहा कि ट्विटर पर हर कोई अपनी राय दे सकता है. ट्रंप को साइट से हटाने से उनकी आवाज खत्म नहीं हुई है. ये नैतिक रूप से गलत है और पूरी तरह से बेवकूफी है. किसी पर स्थायी प्रतिबंध नहीं लगाना चाहिए.

Advertisement

बता दें कि ट्रंप को पिछले साल अमेरिका में हुई हिंसा के बाद कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बैन कर दिया गया था. दरअसल, एलॉन मस्क के ट्विटर खरीदने के बाद अमेरिका में रिपलब्लिकन की तरफ से मांग की जा रही है कि डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट से बैन हटाया जाए.

Advertisement

खुद का मीडिया प्लेटफॉर्म यूज करते हैं ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति का चुनाव हारने के बाद ट्रंप ने लगातार कई ट्वीट करके दावा किया था कि चुनाव में धांधली हुई है और उन्हें चुनाव हराया गया है. इन ट्वीट्स को ट्विटर ने आपत्तिजनक माना और उनका अकाउंट बंद कर दिया था. तब ट्रंप के करीब 8.8 करोड़ फॉलोअर थे. बाद में ट्रंप ने Truth नाम से खुद का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म शुरू किया था. फिलहाल, इसे Apple App Store से डाउनलोड किया जा सकता है.

रिपोर्ट्स की मानें तो यह ऐप उन यूजर्स के लिए उपलब्ध है, जिन्हें टेस्ट फेज में इनवाइट किया गया है. गौरतलब है कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump को Twitter, Facebook और YouTube ने बैन कर रखा है.

बता दें कि एलॉन मस्क फ्री स्पीच के पक्षधर माने जाते हैं. इसके साथ ही वे ट्विटर की एकतरफा बैन लगाने की नीति की आलोचना भी करते आए हैं. ऐसे में शुरू से ही कयास लगाए जा रहे थे कि ट्विटर में पहले से बैन किए गए लोगों की वापसी हो सकती है. डील फाइनल होने के बाद मस्क ने एक बयान में कहा था कि किसी डेमोक्रेसी के बेहतर फंक्शन के लिए फ्री स्पीच एक जरूरी आधार है और Twitter एक डिजिटल टाउन है.

बैन की लिस्ट में भारत से फिल्म एक्ट्रेस कंगना रनौत का नाम भी शामिल है. कंगना के ट्विटर अकाउंट को पिछले साल मई में नियमों के उल्लंघन के आरोप में हमेशा के लिए सस्पेंड कर दिया गया था।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button