देश

राहुल गांधी ने हल्ला बोल रैली से की ललकार….दो उद्योगपतियों के लिए काम कर रहे नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली – महंगाई के खिलाफ कांग्रेस की हल्ला बोल रैली रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित की गई. इस रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जनता को संबोधित किया. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी (BJP) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर निशाना साधा. आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नफरत फैलाकर भारत को कमजोर कर रहे हैं.

Advertisement

राहुल गांधी ने कहा, “देश का हाल सबके सामने है. भाजपा के राज में देश में नफरत बढ़ रही है. महंगाई का डर, बेरोजगारी बढ़ रही है. कृषि कानून भी दो उद्योगपतियों के लिए थे, किसान इसके खिलाफ खड़े थे. तो नरेंद्र मोदी ने कानून को निरस्त कर दिया. जीएसटी के साथ भी यही हुआ.

Advertisement
Advertisement

कांग्रेस अलग जीएसटी लाना चाहती थी, लेकिन मोदी सरकार पांच अलग-अलग तरह के जीएसटी लेकर आई. आज देश की हालत यह है कि देश चाहकर भी युवाओं को रोजगार नहीं दे सकता. मोदी ने छोटे उद्योग और व्यापार की रीढ़ तोड़ दी है. ये लोग रोजगार पैदा करते थे. मोदी ने कमर तोड़ दी.

Advertisement

उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, ”RSS-BJP देश को बांटकर शासन कर रही है. पिछले 8 सालों में किसी और को कोई फायदा नहीं हुआ. मीडिया देश की जनता को डराता है. देश के दो उद्योगपतियों ने नफरत और डर का फायदा उठाया.’ इन दोनों उद्योगपतियों को तेल, एयरपोर्ट, मोबाइल का पूरा सेक्टर दिया जा रहा है. चाहे एयरपोर्ट हो या सेल फोन हो या तेल… फायदा इन दोनों उद्योगपतियों को मिल रहा है.

Advertisement

राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, ‘आम आदमी मुश्किल और दर्द में है. पेट्रोल, गैस, तेल, दूध के दाम आसमान छू रहे हैं. कांग्रेस के राज में ऐसी महंगाई नहीं थी. भारत ने ऐसी महंगाई कभी नहीं देखी.’ 70 साल में कांग्रेस ने देश को इतनी महंगाई कभी नहीं दिखाई.

विपक्ष को संसद में बोलने की इजाजत नहीं है. उन्होंने कहा कि देश की जनता को किसी भी कीमत पर जागना होगा. देश की आत्मा को बचाने का काम करना होगा. एक देश गरीबों का और दूसरा अरबपतियों का. यह देश केवल उद्योगपतियों का नहीं है, गरीबों का भी है. कांग्रेस की योजना देश को एक बनाने की है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button