देश

अमृतपाल के हिरासत में होने की चर्चा..वहीं पुलिस ने उसे किया भगोड़ा घोषित, 78 समर्थकों की गिरफ्तारी, इंटरनेट सेवा बंद कई जिलों में धारा 144

(शशि कोन्हेर) : “वारिस पंजाब दे” के सुप्रीमो अमृतपाल सिंह के खिलाफ पंजाब पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। पुलिस ने अभी तक उसके 78 समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि पुलिस ने अमृतपाल सिंह को भगोड़ा घोषित किया है।

लेकिन फिर भी ऐसी चर्चा दबी जुबान की जा रही है कि अमृतपाल पुलिस की हिरासत में है। लेकिन पुलिस ने इस मामले में पूरी तरह चुप्पी साध रखी है। अमृतपाल सिंह और उसके समर्थकों की पूरे प्रदेश में हो रही गिरफ्तारियों के साथ ही पंजाब में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। वहीं कई जिलों में धारा 144 लगाई गई है।

अमृतपाल और उसके समर्थकों के खिलाफ पूरे राज्य में चल रही ताबड़तोड़ कार्रवाई के दौरान अब तक अनेक हथियार और 373 जिंदा कारतूस बरामद होने की खबर है। पुलिस ने सभी नागरिकों से अफवाहों और फेक न्यूज़ पर ध्यान न देने का अनुरोध किया है। उसने चेतावनी दी है कि शांति और सद्भाव को बिगाड़ने के लिए शरारत पूर्ण गतिविधियों में लिप्त सभी व्यक्तियों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा। भटिंडा के एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने एरिया में अलर्ट रहने के आदेश जारी कर दिए हैं। वही संदिग्ध वाहनों और लोगों की चेकिंग भी शुरू हो चुकी है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button