अम्बिकापुर

आंगनबाड़ी केंद्र भवन के छत टपकने से मासूम बच्चे हलकान, विभाग बेखबर…..


(मुन्ना पाण्डेय) : लखनपुर– ( सरगुजा) एकीकृत महिला बाल विकास विभाग द्वारा संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों के बदहाली का जिक्र किया जाये तो अनेक कुछ ऐसे आंगन बाड़ी केन्द्र क्षेत्र में संचालित है जहां नौनाहिलो के सिर पर किराये मकान के अलावा शासकीय भवन का छत नहीं है। वहीं दूसरा पहलू यह भी है कि शासकीय आंगनबाड़ी केंद्र भवन तो है परन्तु बरसात के दिनों में टपकने ( सिपेज) कारण मासूम बच्चो तथा कार्यकर्ताओं को बैठने के लिए माकूल जगह तलाशने पड़ रहे हैं। विडम्बना है छोटे बच्चों तथा कार्यकर्ताओं को इन्हीं टपकती छतों के साये में किसी तरह गरिमा के अनुरूप आंगनबाड़ी केंद्र संचालित करने पड़ रहे हैं।

Advertisement

मिशाल के तौर पर ग्राम पंचायत जमगला के महुआ टिकरा बालक आश्रम के समीप संचालित आंगनबाड़ी केंद्र भवन का निर्माण सालों पहले कराया गया था अब भवन का छत तकरीबन जर्जर सा हो चुका है , जिससे आंगनबाड़ी भवन के छत से पानी सीपेज होने कारण बैठने की समस्या नौनिहालों के सामने उत्पन्न हो गई है। बच्चों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। छत में दरारें पड़ जाने कारण टपकती छत के नीचे बच्चे आकर बैठ रहे हैं। आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों की दर्ज संख्या तकरीबन 12से 15 है। संचालित आंगनबाड़ी भवन में कभी भी बड़ी हादसा होने की आशंका बनी हुई है। इसकी जानकारी संबंधित विभाग को होने के बाद भी विभागीय अधिकारीयों द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button