अंतरराष्ट्रीय

पुतिन के राजदार सीढ़ियों से ऐसे गिरे कि चली गई जान

(शशि कोन्हेर) : रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध हर बीतते दिन के साथ भीषण होता जा रहा है. राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की धमकी के बाद से जमीन पर स्थिति और ज्यादा विस्फोटक बन गई है. लेकिन इस युद्ध के बीच रूस में एक और परेशान करने वाला ट्रेंड सामने आया है।

Advertisement

पुतिन के करीबी या कह लीजिए उनके सहयोगियों की एक-एक कर मौत हो रही है, वो भी संदिग्ध स्थिति में. इसी लिस्ट में अब एक और नाम जुड़ गया है. एविएशन एक्सपर्ट और मॉस्को एविएशन इंस्टीट्यूट के पूर्व हेड Anatoly Gerashchenko की सीढ़ियों से गिरने से मौत हो गई है.

Advertisement
Advertisement

जारी बयान में कहा गया है कि Moscow’s Aviation Institute के हेडक्वार्टर में सीढ़ियों से गिरने की वजह से Anatoly Gerashchenko की मौत हो गई. जोर देकर कहा गया ये एक सिर्फ एक हादसा था. लेकिन एक शख्स ने दावा किया कि Anatoly काफी ऊंचाई से नीचे गिरे थे और कई सीढ़ियां टाप गए थे. इसी वजह से उनकी मौके पर ही मौत हो गई. अभी के लिए उनके निधन पर शोक जताया जा रहा है और इसे विज्ञान के क्षेत्र में बड़ा नुकसान बताया जा रहा है।

Advertisement

लेकिन बड़ा सवाल ये है कि एक-एक कर उन लोगों की संदिग्ध स्थिति में मौत हो रही है जो या तो व्लादिमीर पुतिन के करीबी रहे हैं या फिर रूसी सरकार के लिए किसी बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे. आंकड़ा तो ये भी बताता है कि इस साल एक दर्जन से अधिक शीर्ष रूसी अधिकारियों की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हुई है.

Advertisement

पिछले महीने ही व्लादिमीर पुतिन के करीबी रविल मगनोव की मौत हो गई थी. ये वहीं शख्स हैं जिन्होंने पुतिन की रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान दिखाई गई आक्रमश शैली की आलोचना की थी. उस आलोचना के कुछ महीनों बाद ही रविल की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. इससे पहले 19 जुलाई को एस्ट्रा शिपिंग कंपनी के सीईओ और संस्थापक यूरी वोरोनोव की भी संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई थी. एक स्विमिंग पूल में उनका शव मिला था।

इसी तरह 6 अन्य बिजनेसमैन का भी इस साल निधन हो गया, इनमें कई ऐसे रहे जिनकी मौत पर सवाल भी उठे और शक भी जाहिर किया गया. इसके अलावा रूस-यूक्रेन युद्ध के शुरू होने के बाद ही अलेक्जेंडर सुबोटिन, सर्गेई प्रोटोसेन्या, व्लादिस्लाव अवायव, मिखाइल वाटफोर्ड जैसे कई बड़े लोगों की भी मौत हुई है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button