अंतरराष्ट्रीय

कराची के ओल्ड आर्मी कब्रिस्तान मे परवेज मुशर्रफ आज होंगे सुपुर्द ए खाक

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : कराची :  पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ को कराची में दफनाया जाएगा। सैन्य छावनी क्षेत्र में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, लेकिन दुबई से विशेष विमान से मुशर्रफ का पार्थिव शरीर अभी तक नहीं पहुंचा है।

Advertisement
Advertisement

इसलिए दफनाए जाने में देरी हो सकती है। सूत्र ने कहा, पार्थिव शरीर के पहुंचने के लिए अभी कोई समय निर्धारित नहीं है, लेकिन पूरी व्यवस्था कर ली गई है। उन्हें कराची के ओल्ड आर्मी कब्रिस्तान में मंगलवार को दफनाया जाएगा।

Advertisement

पूर्व सैन्य शासक का पार्थिव शरीर सोमवार दोपहर कराची हवाईअड्डे पर पहुंचने वाला था, लेकिन संयुक्त अरब अमीरात में पाकिस्तान के मिशन और पाकिस्तान सरकार के बीच एनओसी प्रक्रियाओं में देरी से पार्थिव शरीर को लाने में देरी हुई है।

Advertisement

विदेश कार्यालय के अधिकारी ने कहा कि संयुक्त अरब अमीरात में पाकिस्तान मिशन मुशर्रफ के परिवार के संपर्क में है और उन्हें हर तरह की सुविधा प्रदान कर रहा है। परवेज मुशर्रफ का रविवार को लंबी बीमारी के बाद दुबई में निधन हो गया था।

पिछले कई वर्षों से स्व-निर्वासन में रह रहे थे मुशर्रफ
मुशर्रफ 1999 में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए कारगिल युद्ध के सूत्रधार थे। वह पाकिस्तान में अपने खिलाफ आपराधिक मामलों से बचने के लिए वर्ष 2016 से संयुक्त अरब अमीरात में पिछले कई वर्षों से स्व-निर्वासन में रह रहे थे। मुशर्रफ दुर्लभ बीमारी एमिलायडोसिस से पीडि़त थे। इस बीमारी में पूरे शरीर के अंगों और ऊतकों में एमिलायड नामक प्रोटीन बनता है। उनका दुबई के अमेरिकन हास्पिटल में लंबे समय से इलाज चल रहा था।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button