अंतरराष्ट्रीय

दाने-दाने को मोहताज पाकिस्तान, आटे के लिए मची लूट, भगदड़ में चार की गई जान

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : पाकिस्तान में हालात लगातार बदतर होते जा रहे हैं। अब आलम यह है कि यहां पर मुफ्त राशन वितरण के दौरान भगदड़ में लोगों की मौत तक हो जा रही है। ऐसा ही एक वाकया पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में देखने को मिला। यहां पर पिछले कुछ दिनों में सरकारी वितरण केंद्रों से मुफ्त आटा लेने की कोशिश के दौरान कम से कम चार बुजुर्गों की मौत हो गई। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

Advertisement
Advertisement

असुविधा का हवाला
आसमान छूती महंगाई से निपटने के लिए विशेष रूप से पंजाब प्रांत में गरीबों के लिए मुफ्त आटा योजना शुरू की गई थी। इसका लाभ उठाने के लिए सरकारी वितरण केंद्रों पर भीड़ उमड़ पड़ी और कई लोगों की मौत हो गई। पंजाब सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुल्तान, मुजफ्फरगढ़ और फैसलाबाद शहरों में पिछले कुछ दिनों में मुफ्त गेहूं का आटा लेने के प्रयास में चार बुजुर्गों की मौत हो गई और कई बेहोश हो गए। उन्होंने कहा कि लोगों की भारी भीड़ और वितरण केंद्रों पर सुविधाओं की कमी के कारण ये घटनाएं हुईं।

Advertisement

थकान ने ली जान
अधिकारियों ने बताया कि दो लोगों की मौत भगदड़ की वजह से हुई और दो व्यक्तियों की घंटों तक कतार में खड़े रहने के कारण थकान की वजह से मौत हो गई। दूसरी ओर पुलिस ने लोगों को कतार में खड़ा करने के लिए लाठीचार्ज किया। लोगों ने इन वितरण केंद्रों पर जिला प्रशासन द्वारा उचित व्यवस्था नहीं किए जाने और आटे की कम आपूर्ति का आरोप लगाया है।

Advertisement

बदहाल हैं हालात
बता दें कि पाकिस्तान में पिछले कुछ वक्त से हालात काफी ज्यादा खराब हैं। आर्थिक तंगी और बदहाली के चलते लोग यहां पर दाने-दाने को मोहताज हो चुके हैं। वहीं, पाकिस्तान को विश्व के अन्य देशों से भी मन-मुताबिक मदद नहीं मिल पा रही है। यहां तक कि बीते कुछ अरसे से आईएमएफ भी उसे पैसे देने में आनाकानी कर रहा है। बीते साल की बाढ़ ने भी पाकिस्तान की आर्थिक मोर्चे पर हालत खराब की थी।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button