देश

कश्मीर के लोगों ने कहा यासीन मलिक को फांसी हो…..

(शशि कोन्हेर) : श्रीनगर – आतंकी संगठन जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के चेयरमैन यासीन मलिक टेरर फंडिंग के अलावा और भी कई केस चल रहे हैं। इनमें से एक केस वायुसेना के चार अधिकारियों को बलिदान करने का भी है। मलिक पर आरोप है कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर 25 जनवरी 1990 को श्रीनगर के रावलपोरा में वायुसेना के अधिकारियों पर हमला किया था। इस हमले में रवि खन्ना समेत वायुसेना के चार अधिकारी बलिदान हुए थे।

Advertisement

वायुसेना के बलिदानी अधिकारी रवि खन्ना की पत्नी निर्मला खन्ना ही नहीं, यासीन मलिक के इशारे पर कश्मीर में मौत के घाट उतारे गए लोगों के स्वजन का कहना है कि अदालत का फैसला कश्मीर में आतंकवाद और अलगाववाद के अंत की शुरुआत है। बेशक उस पर अभी निर्दाेषों के कत्ल के मामले की सजा का एलान नहीं होने जा रहा है, लेकिन 25 मई को जब उसे टेरर फंडिंग मामले में सजा सुनाई जाएगी तो उसके बाकी गुनाहों का हिसाब भी शुरू हो जाएगा। जिस तरह से हम अपनों की मौत पर तड़पें हैं, उस तरह अब वह भी तड़पेगा। इस बार जेल की काल कोठरी का एक-एक दिन उसके लिए भारी होगा।

Advertisement
Advertisement

यासीन को फांसी मिले, ताकि दूसरों को भी सबक मिले : डाउन टाउन में रहने वाले अब्दुल रशीद ने कहा कि हमारा अच्छा खासा कारोबार था, लेकिन सब तबाह हो गया। यह यासीन मलिक और उसके गुंडे जो आजादी के नाम पर हीरो बनकर घूमते थे, उनके कारण हुआ। अब्दुल ने अपनी बाजू और जांघ में लगी गोलियां दिखाते हुए कहा कि 11 नवंबर 1989 को मैं अपनी दुकान पर बैठा था जब जेकेएलएफ के आतंकियों ने मुझ पर गोलियां दागी थी। फरवरी 1990 मे उन्होंने मेरे भाई मेहराज को कत्ल कर दिया, वह वकील था। जेकेएलएफ वालों के डर से कोई हमारे घर कंधा देने तक नहीं आया। हमें यहां से जम्मू जाना पड़ा। शुक्र है कि हमारी तबाही के जिम्मेदार यासीन मलिक से आज कानून हिसाब ले रहा है। उसे बार-बार फांसी दी जाए, ताकि दूसरों को भी सबक मिले।

Advertisement

मेरी तबाही के जिम्मेदार जेकेएलएफ के आतंकी : वाहिद नामक एक पूर्व आतंकी ने कहा कि जेकेएलएफ के आतंकियों ने ही मेरे एक भाई को कत्ल किया था, क्योंकि हमने चंदा देने से मना किया था। हमारे घर पर अक्सर जेकेएलएफ के आतंकी हमला करते थे। एक दिन मैंने भी बंदूक उठाई और हिजबुल मुजाहिदीन का हिस्सा बन गया। इसके बाद मेरे घर पर हमले बंद हो गए। बाद में मैं पकड़ा गया। जेल से रिहा होने के बाद मैं आज दुकान चला रहा हूं, लेकिन आतंकी होने का धब्बा मेरे माथे पर है। अगर मेरे भाई का कत्ल न होता तो मैं भी एक डाक्टर या इंजीनियिर होता।

Advertisement

फांसी मिलेगी तो हिंदुओं में नया विश्वास पैदा होगा : पनुन कश्मीर के अध्यक्ष डा. अजय चरंगु ने कहा कि यासीन मलिक के खिलाफ अदालत का फैसला नजीर बनना चाहिए। उसे फांसी मिलनी चाहिए। उसके खिलाफ जो दूसरे मामले चल रहे हैं, उनकी सुनवाई भी तेजी से होनी चाहिए। अगर यासीन मलिक को फांसी दी जाती है तो कश्मीर में रहने वाले ङ्क्षहदुुओं में भी एक नया विश्वास पैदा होगा।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना ने कहा कि यासीन मलिक का अंत अब नजदीक है। कानून उसे कठोर सजा देने जा रहा है। वह दिन लद गए जब निर्दाेष लोगों के कातिलों को यहां हीरो बनाकर रखा जाता था, अब इन्हें सजा मिलेगी। कश्मीर में आतंकवाद या अलगाववाद नहीं सिर्फ राष्ट्रवाद चलेगा।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button